फिर हवा में हंगामा, इंडिगो फ्लाइट में उड़ते विमान में यात्री ने खुद को वॉशरूम में कर लिया लॉक, गिरफ्तार

admin

Special needs man ‘misbehaves’ on IndiGo flight, locks self in toilet, detained

Special needs man 'misbehaves' on IndiGo flight, locks self in toilet, detained
Special needs man ‘misbehaves’ on IndiGo flight, locks self in toilet, detained

पटना एयरपोर्ट के एसएचओ विनोद पीटर ने बताया कि एयरलाइंस की ओर से आरोपी के खिलाफ फ्लाइट में हंगामा करने करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है।

Special needs man ‘misbehaves’ on IndiGo flight, locks self in toilet, detained

फ्लाइट में एक बार फिर हंगामा करने का मामला सामने आया है। इंडिगो की प्लाइट 6E 126 में शनिवार को अहमदाबाद से पटना आ रहे एक यात्री ने हंगामा खड़ा कर दिया। व्यक्ति ने खुद को फ्लाइट के वॉशरूम में बंद कर लिया। जैसे ही फ्लाइट पटना पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद कमर रियाज बताया गया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान एक ऐसे शख्स के तौर पर हुई है, जिसे ‘स्पेशल नीड’ की जरूरत होती है, यानी उसका ख्याल रखने के लिए किसी का फ्लाइट में मौजूद होना जरूरी है।

पटना एयरपोर्ट के एसएचओ विनोद पीटर ने बताया कि एयरलाइंस की ओर से आरोपी के खिलाफ फ्लाइट में हंगामा करने करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है। एसएचओ के मुताबिक, हिरासत में लिए गए व्यक्ति के मेडिकल दस्तावेजों को चेक किया गया है और उसके भाई का बयान दर्ज किया गया। एसएचओ ने बताया कि बयान और मेडिकल दस्तावेजों के अनुसार, फ्लाइट में हंगामा करने वाले व्यक्ति किसी तरह की मानसिक बीमारी से जूझ रहा है। आरोपी व्यक्ति अपने भाई के साथ अहमदाबाद से पटना आ रहा था। इसी दौरान उसने फ्लाइट में हंगामा खड़ा कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है। वह बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है। उसका बड़ा भाई अहमदाबाद में रहता है, जहां से वह अपने भाई के साथ पटना अपने इलाज के लिए आ रहा था। फिलहाल आरोपी रियाज का पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस फिलहाल आरोपी की गतिविधि पर नजर रख रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोवा में मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अपमानजनक पोस्ट पर तनाव

TENSION IN GOA OVER DEFAMATORY POST HURTING MUSLIM SENTIMENTS
TENSION IN GOA OVER DEFAMATORY POST HURTING MUSLIM SENTIMENTS
error: Content is protected !!