हरियाणा: फरीदाबाद के तिगांव इलाके में कई गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

admin

Haryana | One dead, three injured in a multiple vehicle crash in Tigaon area of Faridabad

Haryana | One dead, three injured in a multiple vehicle crash in Tigaon area of Faridabad

हरियाणा के फरीदाबाद के तिगांव इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कई गाड़ियों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत ह गई और तीन लोग घायल हो गए।

Haryana | One dead, three injured in a multiple vehicle crash in Tigaon area of Faridabad

हरियाणा के फरीदाबाद में अपने भतीजे के साथ शादी से लौट रहे स्विफ्ट कार सवार दो भाइयों को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया गया कि स्कॉर्पियो सवारी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्विफ्ट कार में सवार घायलों को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्कॉर्पियो चालक को उसके परिजनों ने गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

गाजीपुर गांव के रहने वाले सनी ने बताया कि उनके चाचा महेश और महावीर अपने भतीजे निंदर के साथ अमीपुर शादी में गए थे। बुधवार रात को वह शादी से वापस गांव लौट रहे थे। सेक्टर-17 से 14 बाईपास के पास पुल के नीचे से यूटर्न लेते समय सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्विफ्ट कर का इंजन भी निकलकर अलग हो गया।

वहीं, हादसे में महेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महावीर और निंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, स्विफ्ट कार में टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो ग्रिल में जा घुसी। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो सवार को बाहर निकाला। वहीं, स्विफ्ट कार घायलों को भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार स्विफ्ट कार सवार महेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेश की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसका उपचार चल रहा है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुंबई की मतदाता सूची में बड़ा खुलासा, 11 % डुप्लीकेट ' मतदाता, एक जगह 103 एंट्री

Mumbai voter list reveals 11% 'duplicate' voter, 103 entries in one place
Mumbai voter list reveals 11% 'duplicate' voter, 103 entries in one place

You May Like

error: Content is protected !!