फ्लाइट में 184 यात्री सवार थे। इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान में आग लग गई। विमान के पायलट ने जैसे ही आग की लपटों को देखा उसने विमान की अबू धाबी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
Calicut-bound Air India Express flight lands in Abu Dhabi after flames detected mid-air
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में आग की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंजन में आग लगने के बाद अबू धाबी हवाई अड्डे पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यह विमान अबू धाबी से केरल के कालीकट आ रहा था।
बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 184 यात्री सवार थे। इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान में आग लग गई। विमान के पायलट ने जैसे ही आग की लपटों को देखा उसने विमान की अबू धाबी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान कंपनी के मुताबिक, सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंजन में आग क्यों लगी इस बात की जांच की जा रही है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, उड़ान भरने और 1,000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ने के बाद पायलट को एक इंजन में आग लगने का पता चला। इसके बाद पायलट ने वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंगा का फैसला किया।
विमान हादसे की खबर लगातार आ रही हैं। अभी कुछ दिन पहले लखनऊ से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान से पक्षी के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाट में 180 यात्री सवार थे।
This is very interesting, You are a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your great post. Also, I have shared your website in my social networks!
https://mehlligobhai.com/simal-firtinasi-pin-up-azerbaycan/ – mehlligobhai.com