उप्र: पड़ोसी बना हैवान, कार्टून दिखाने के बहाने मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म

MediaIndiaLive

lucknow Neighbor turns out to be a predator, raped the girl on the pretext of showing cartoons

A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.
A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.

राजधानी लखनऊ के आशियाना में एक पड़ोसी ने कार्टून दिखाने के बहाने एक आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीखपुकार पर मदद के लिए आई मां ने अधेड़ को पकड़ा।

lucknow Neighbor turns out to be a predator, raped the girl on the pretext of showing cartoons

लखनऊ: आशियाना इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पड़ोसी उमाशंकर ने कार्टून दिखाने के बहाने आठ साल की मासूम को बुलाया और फिर उसके साथ दरिंदगी की। बच्ची की चीखपुकार पर पहुंची उसकी मां ने दरिंदे को पकड़ लिया।

परिवार का कहना है कि आरोपी अक्सर बच्ची के साथ खेलता था, लेकिन यह ख्याल कभी आया ही नहीं कि ऐसी गंदी हरकत कर सकता है। बच्ची की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक, आरोपी उमाशंकर (55) अविवाहित है और मूलरूप से कुशीनगर का रहने वाला है। आशियाना में रहकर पुताई का काम करता है। वह अक्सर बच्ची के साथ खेलता था। इसके चलते पीड़ित परिवार उस पर भरोसा करता था। दोपहर करीब दो बजे आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची को कार्टून दिखाने के बहाने बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत की।

बच्ची के चिल्लाने पर उसकी मां मौके पर पहुंच गई। इस बीच आसपास के लोगों भी पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा और आरोपी उमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी के मुताबिक, बच्ची की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगरा: नर्सिंग होम में आग लगने से मची भगदड़, दम घुटने से डॉक्टर और बेटा-बेटी की मौत

up-fire-in-hospital

You May Like

error: Content is protected !!