बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर म्यांमार में ड्रोन और तोपों से हमला, 200 से ज़्यादा की मौत

admin

Drone attack kills over 200 Rohingya Muslims in Myanmar

Drone attack kills over 200 Rohingya Muslims in Myanmar
Drone attack kills over 200 Rohingya Muslims in Myanmar

बांग्लादेश में इन दिनों हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण खूब उथल-पुथल मची है, हालांकि इसके बावजूद म्यांमार से कई रोहिंग्या मुसलमान सीमा पारकर बांग्लादेश भागने की कोशिश में जुटे हैं.

Drone attack kills over 200 Rohingya Muslims in Myanmar

बांग्लादेश में इन दिनों हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण खूब उथल-पुथल मची है, हालांकि इसके बावजूद म्यांमार से कई रोहिंग्या मुसलमान सीमा पारकर बांग्लादेश भागने की कोशिश में जुटे हैं.

म्यांमार से भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों के ऐसे ही एक समूह पर बॉर्डर के पास ड्रोन से हमला किया गया. इस ड्रोन अटैक में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 200 लोगों के मारे जाने की खबर हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चार चश्मदीदों, कार्यकर्ताओं और एक राजनायिक ने इन ड्रोन हमलों के बारे में बताया, जिसमें बांग्लादेश की सीमा पार करने का इंतजार कर रहे परिवारों को निशाना बनाया गया था. कई चश्‍मदीदों ने बताया कि हमले के बाद लोग शवों के ढेर के बीच अपने मृत और घायल रिश्तेदारों की पहचान करने के लिए भटक रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला हाल के हफ्तों में सैन्य जुंटा सैनिकों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष के दौरान रखाइन राज्य में नागरिकों पर किया गया अब तक का सबसे घातक हमला है. रॉयटर्स ने तीन चश्मदीदों के हवाले से बताया कि इसके पीछे अराकान आर्मी का हाथ है, हालांकि समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है. म्यांमार की सेना और मिलिशिया ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है.

चारों तरफ बिखरी दिखीं लाशें

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि कीचड़ भरे मैदान में शवों के ढेर पड़े हुए थे. उनके आसपास उनके सूटकेस और बैकपैक बिखरे हुए थे. तीन लोगों ने बताया कि 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि एक चश्मदीद ने बताया कि उसने कम से कम 70 शव देखे हैं.

रॉयटर्स के मुताबिक, उसने वीडियो के लोकेशन की पुष्टि की है, जो कि म्यांमार के तटीय शहर मौंगडॉ के ठीक बाहर का है. हालांकि यह वीडियो कब है इसकी पुष्टि नहीं की सकी है.

‘उठा तो पत्नी और बेटी को गोली लगी देखा’

रिपोर्ट के मुताबिक, 35 साल के मोहम्मद इलियास नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हमले में उनकी गर्भवती पत्नी और 2 साल की बेटी घायल हो गईं और बाद में उनकी मौत हो गई. बांग्लादेश के एक शरणार्थी शिविर से इलियास ने रॉयटर्स को बताया कि वह उनके साथ समुद्र किनारे खड़ा था, तभी ड्रोन ने भीड़ पर हमला करना शुरू कर दिया.

इलियास ने कहा, ‘मैंने कई बार गोलाबारी की कर्कश आवाज सुनी.’ उसने बताया कि वह खुद को बचाने के लिए जमीन पर लेट गया और जब वह उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं और उसके कई अन्य रिश्तेदार मृत पड़े हैं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंगाल: देवघर बाबाधाम से लौटते समय श्रद्धालुओं के समूह को कार ने मारी टक्कर, 6 की मौत

Six devotees returning after offering water to Lord Shiva in Deoghar died in a road accident
Six devotees returning after offering water to Lord Shiva in Deoghar died in a road accident

You May Like

error: Content is protected !!