जिस फैक्ट्री आग लगी है वह डाईंग यूनिट है। इसमें कपड़े की रंगाई का होता था। बताया जा रहा है दूसरी मंजिल पर कपड़े को रंगने वाले केमिकल पड़े थे।
Punjab | Fire breaks out in a dyeing factory located on Tajpur road in Ludhiana, 5 fire tenders are present at the spot
पंजाब के लुधियाना से आग की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक के ताजपुर रोड स्थित एक डायंग में भीषण आग लग गई, जिससे कि पूरे इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया है। भीषण आग को देखते मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। लोगों ने फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू न पाया जा सका। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री आग लगी है वह डाईंग यूनिट है। इसमें कपड़े की रंगाई का होता था। बताया जा रहा है दूसरी मंजिल पर कपड़े को रंगने वाले केमिकल पड़े थे।





https://whyride.info/ – whyride
whyride