गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी देश की राजधानी दिल्ली, भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
Capital of India Delhi echoed with shooting, BJP leader shot dead
देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के नेता सुरेंद्र मटियाला (Surendra Matiala) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। बदमाशों ने उन्हें 6 गोलियां मारी थी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह घटना द्वारका इलाके के बिंदापुर थाना क्षेत्र में हुई है। बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाल (Surendra Matiala) की उम्र 60 साल थी। घटना उस वक्त हुई जब वो अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर उन्हें गोली मारी। वो इलाके के पूर्व पार्षद भी थे। बीजेपी नेता की हत्या होने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।
इस मामले में द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्षधन ने बताया कि अभी मौके पर मामले की छानबीन में पता चला की सुरेंद्र मटियाला को कई गोली मारी गई है। उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। उस समय गोली मारी गई जब वे ऑफिस में थे।
जांच में जो भी जानकारी सामने आएगी। तुरन्त उस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कई टीम लगा दी गई है। क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है।
çeviri bürosu
noter onaylı tercüme
tercüme bürosu
yeminli tercüman
F*ckin’ remarkable things here. I’m very happy to peer your post. Thanks a lot and i’m looking forward to contact you. Will you please drop me a e-mail?
https://sedaptv.com/1xbet-mobile-examen-complet-de-lapplication/ – sedaptv.com