कल सीरीज से पहले ‘अज्ञात वायरस’ की चपेट में आए पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 14 सदस्य

MediaIndiaLive 1

Around 14 members of the travelling party, including captain Ben Stokes, have been advised to rest at their hotel.

Around 14 members of the travelling party, including captain Ben Stokes, have been advised to rest at their hotel.
Around 14 members of the travelling party, including captain Ben Stokes, have been advised to rest at their hotel.

इंग्लैंड 17 वर्षों में पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि बेन स्टोक्स की टीम से करीब एक दर्जन खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हैं।

Around 14 members of the travelling party, including captain Ben Stokes, have been advised to rest at their hotel.

इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की तैयारियों को उसके करीब एक दर्जन खिलाड़ियों के वायरस से पीड़ित होने से झटका लगा है। सीरीज का पहला टेस्ट एक दिसम्बर से रावलपिंडी में खेला जाना है। इंग्लैंड 17 वर्षों में पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। डेली मेल की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि बेन स्टोक्स की टीम से करीब एक दर्जन खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हैं। खबर के मुताबिक कप्तान बेन स्टोक्स भी वायरस की चपेट में हैं।

BBC स्पोर्ट्स के मुताबिक, जिन 14 सदस्यों को इन्फेक्शन हुआ है उनमें से आधे खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स हैं। इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए 15 खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजा है, इनमें से करीब आधे खिलाड़ी इन्फेक्शन से ग्रसित हैं। ऐसे में पहला टेस्ट मैच कैसे होगा, अभी यह साफ नहीं है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह भी संभव है कि सभी खिलाड़ी क्रिकेट शुरू होने से पहले समय से उबर जाएं क्योंकि वायरस का सम्बन्ध खाने के साथ नहीं देखा जा रहा है। एक अज्ञात टीम प्रवक्ता ने डेली मेल को बताया है कि लक्षण कोविड संबंधी नहीं हैं।

केवल पांच खिलाड़ी – जैक क्रौली, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक और कीटोन जेनिंग्स (जो पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग एकादश का हिस्सा नहीं हैं) ने रावलपिंडी स्टेडियम में वैकल्पिक नेट सत्र में हिस्सा लिया

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान-इंग्लैंड स्क्वॉड

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आघा सलमान, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, इमाम उल हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, नौमान अली, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।

इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवर्टन, ओली पोप, रेहन अहमद, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।

One thought on “कल सीरीज से पहले ‘अज्ञात वायरस’ की चपेट में आए पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 14 सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शर्मनाक | बच्चों के स्कूल बैग में मिले कंडोम, गर्भ निरोधक और सिगरेट

#Disgusting | Surprise school bag checks yield condoms, cigarettes in Bengaluru
#Disgusting | Surprise school bag checks yield condoms, cigarettes in Bengaluru

You May Like

error: Content is protected !!