बिहार: भागलपुर में गंगा नदी में डूबी नाव हड़कंप, अब तक 4 शव बरामद, करीब 12 लोग अभी भी लापता

MediaIndiaLive

Bihar | Six members of family & many others drown as boat capsizes in Ganga river near Bhagalpur

Bihar | Six members of family & many others drown as boat capsizes in Ganga river near Bhagalpur
Bihar | Six members of family & many others drown as boat capsizes in Ganga river near Bhagalpur

प्रशासन ने बताया कि बुधवार शाम को यह हादसा हुआ। मेवालाल दास टोला गांव के करीब 20 लोग बुधवार की शाम काली पूजा का मेला देखने के लिए नाव से गोपालपुर क्षेत्र के अभियाडीह जा रहे थे। इसी दौरान मालपुर गांव के पास नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव डूब गई।

Bihar | Six members of family & many others drown as boat capsizes in Ganga river near Bhagalpur

बिहार के भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के इस्लामपुर थाना इलाके में गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। 12 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका है। गंगा नदी से अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग लापता हैं।

प्रशासन के अनुसार, अब तक जो चार शव बरामद किए गए हैं। उनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं। जिनके नाम रंभा देवी, उनके पुत्र लक्ष्मण कुमार और पुत्री स्वीटी कुमारी हैं। सुमन कुमार का शव भी बरामद किया गया है।

प्रशासन ने बताया कि बुधवार शाम को यह हादसा हुआ। मेवालाल दास टोला गांव के करीब 20 लोग बुधवार की शाम काली पूजा का मेला देखने के लिए नाव से गोपालपुर क्षेत्र के अभियाडीह जा रहे थे। इसी दौरान मालपुर गांव के पास नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव डूब गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अंधेरा होने की वजह से बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। एक बार फिर आज रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र के प्रयागराज में बिजली के पोल से टकराई श्रद्धालुओं की तेज़ रफ़्तार कार, 5 लोगों की मौत, 5 घायल

5 killed & 5 injured after car collides with electric pole in UP's Prayagraj
5 killed & 5 injured after car collides with electric pole in UP's Prayagraj

You May Like

error: Content is protected !!