उत्तर प्रदेश: खाकी फिर शर्मसार, दलित युवती ने दरोगा पर लगाया रेप का आरोप

admin

UP sub-inspector accused of raping Dalit woman faces departmental inquiry

UP sub-inspector accused of raping Dalit woman faces departmental inquiry
UP sub-inspector accused of raping Dalit woman faces departmental inquiry

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूर्व में तैनात एक दरोगा पर 22 वर्षीय एक दलित युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और उसे धमकाने का आरोप लगा है। मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।

UP sub-inspector accused of raping Dalit woman faces departmental inquiry

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूर्व में तैनात एक दरोगा पर 22 वर्षीय एक दलित युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और उसे धमकाने का आरोप लगा है। मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती ने जनसुनवाई के दौरान पूर्व में मुजफ्फरनगर की सीकरी पुलिस चौकी में तैनात रहे दरोगा अजय बालियान पर दुष्कर्म करने और धमकी देने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि 2019 में उसके पिता और चाचा के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते वह सीकरी पुलिस चौकी गई थी, जहां उसकी मुलाकात दरोगा अजय बालियान से हुई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि दारोगा अजय बालियान ने मदद करने के बहाने उससे दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो भी बना लिया।

युवती ने शिकायत में कहा कि बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दिसंबर 2023 तक वह इसी तरह उसका यौन शोषण करता रहा। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय सिंह को सौंपी गई है। जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपी दरोगा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बालियान इस वक्त मेरठ में तैनात हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

WHO की रिपोर्ट ने फिर डराया, दिसंबर में कोरोना से 10 हजार लोगों की मौत

Almost 10,000 COVID-19 deaths were reported in December: WHO
Almost 10,000 COVID-19 deaths were reported in December: WHO

You May Like

error: Content is protected !!