मध्य प्रदेश: ग्वालियर के IITTM कॉलेज के हॉस्टल में BBA द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी!
Madhya Pradesh | Girl student dies by suicide
A second-year student of the Indian Institute of Tourism and Travel Management (IITTM) died by suicide inside the hostel room. She hailed from Haryana.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के आईआईटीटीएम कॉलेज के हॉस्टल में एक BBA द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा हरियाणा की रहने वाली थी। कोई सुसाइड नोट नहीं मिली है। पूछताछ की जा रही है। जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र का है। मूलतः हरियाणा की रहने वाली मृतक छात्रा महक यादव IITTM ग्वालियर से BBA कर रही थी वो सेकंड ईयर की छात्रा थी, बीती रात उसने अपने हॉस्टल के कॉमन रूम में जाकर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की सुसाइड का राज उस वक्त खुला जब बीती रात उसके साथ के छात्राओं को वह दिखाई नहीं दी। काफ़ी खोजने के बाद पता चला कि हॉस्टल के कॉमन रूम का दरवाजा अंदर से बंद है। तत्काल संस्थान प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना विश्वविद्यालय पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो छात्रा अंदर फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना भी दे दी गई है। पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि कुछ दिनों से छात्रा परेशान थी। परेशानी की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने छात्रा के रूम से उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है।
वहीं मामले में सीएसपी विजय भदौरिया ने कहा कि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की है अभी स्पष्ट नहीं है, घटना के बाद उसके साथ रहने वाली छात्राओं, हॉस्टल की अन्य छात्राओं और मृतका के बॉयफ्रेंड से भी पूछताछ की गई है। शुरुआती जांच में अभी कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने छात्रा का आई फोन जब्त कर लिया है उसकी कॉल रिकॉर्ड निकलवाई जा रही है। कॉल डिटेल के आधार पर मालूम चल पाएगा कि घटना के समय क्या मृतका किसी से बात कर रही थी ? फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।