हादसा | उप्र: हमीरपुर में दो कारों की टक्कर, महिला समेत 4 की मौत, दो गंभीर

MediaIndiaLive

Horrific collision of two cars in Hamirpur, Uttar Pradesh, 4 people including woman died, two in critical condition

Horrific collision of two cars in Hamirpur, Uttar Pradesh, 4 people including woman died, two in critical condition
Horrific collision of two cars in Hamirpur, Uttar Pradesh, 4 people including woman died, two in critical condition

#हादसा दो लोगों की हादसे के दौरान गाड़ी में ही मौत हो गई. इसी प्रकार जब पुलिस ने गाड़ी में से घायलों को निकालना शुरू किया तो दो और लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीन मृतकों की पहचान कर ली है, जबकि चौथे की पहचान बाकी है.

Horrific collision of two cars in Hamirpur, Uttar Pradesh, 4 people including woman died, two in critical condition

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियो और उल्टी दिशा में आई वरना कार के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में एक तरफ जहां दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, वहीं इनमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इन दोनों घायलों को मुस्करा सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने इनकी हालत को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक फतेहपुर जिले के हरिहर गंज निवासी दीपक मिश्रा अपने पड़ोसी आशीष कुमार, भाभी और पंचायत सचिव अंजू के अलावा भाभी की मां सत्या को लेकर अपनी स्कार्पियो से मध्यप्रदेश के दतिया में पीतांबरा महारानी के दर्शन के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर जखेड़ी गांव के पास पहुंचे, अचानक से सामने से उल्टी दिशा में एक वरना कार आ गई. चूंकि दोनों गाड़ियों की स्पीड ज्यादा थी. ऐसे में एक दूसरे को बचाने में दोनों गाड़ियां अनियंत्रित हो कर आपस में टकरा गई.

दो लोगों की तत्काल मौत, दो थोड़ी देर बाद मरे

इस हादसे में दो लोगों की हादसे के दौरान गाड़ी में ही मौत हो गई. इनकी पहचान मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी रविंद्र कुमार शर्मा के रूप में हुई है. जबकि उनके दूसरे मृतक साथी की पहचान नहीं हो पायी है. इसी प्रकार जब पुलिस ने गाड़ी में से घायलों को निकालना शुरू किया तो दो और लोगों की मौत हो गई. इनकी पहचान आशीष कुमार और बुजुर्ग महिला सत्या के रूप में हुई है. इस हादसे में घायलों की पहचान दीपक मिश्रा व अंजू के रूप में हुई है.

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से हादसा

हाल ही में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वाहनों की गति बहुत ज्यादा है. ऐसे में हादसे रोकने के लिए पुलिस समय समय पर यहां अभियान चलाती है, वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के अनुपालन की अपील करती है. बावजूद इसके लिए लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे. यह हादसा भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते ही हुआ है. पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो अपने सही दिशा में चल रही थी, लेकिन सामने से उल्टी दिशा में वरना कार आ गई. चूंकि दोनों गाड़ियों की स्पीड नियंत्रण से बाहर थी. ऐसे में जब हादसा हुआ तो दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. एक्सप्रेस वे पर काफी दूर तक दोनों गाड़ियों के मलबे का ढेर लग गया.

कार की बॉडी काट कर निकाले गए शव

पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों पिचक गई थीं. ऐसे में गाड़ियों के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए गाड़ियों की बॉडी को काटना पड़ा. इससे घायलों को राहत पहुंचाने में काफी देरी हुई. इसी देरी की वजह से दो और लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जिंदा बचे दो लोगों की भी हालत बेहद नाजुक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली: CDS जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख ने नौसेना दिवस पर नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Navy Chief Admiral R Hari Kumar along with CDS General Anil Chauhan, IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari & Vice Army chief
Navy Chief Admiral R Hari Kumar along with CDS General Anil Chauhan, IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari & Vice Army chief

You May Like

error: Content is protected !!