रामनगर: रामनगर घुमने आए पर्यटकों की कार ढेला नदी के तेज बहाव में बह जाने से उसमें सवार नौ पर्यटकों की मौत हो गई हैI जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैI घायल महिला का रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई हैI स्थानीय पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी है। सभी पर्यटक पंजाब के पटियाला निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना के मुताबिक पंजाब के पटियाला से रामनगर घुमने आए पर्यटकों की इनोवा कार उस वक्त पनादी के तेज बहव में बह गई जब ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट से लौट रहे थे। घटना लगभग सुबह 5 से 6 बजे के बीच बताई जा रही हैI रिसॉर्ट से लौटने के बाद पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार बह गई। कार में कुल दस लोग सवार बताये जा रहे हैंI
अभी तक चार पर्यटकों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। वहीं युवती एक युवती जो घायल है उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहा उसका उपचार चल रहा हैI युवती का नाम नाजिया जिसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही हैI
I hope to give something back and help others like you helped me.
https://transporteamil.com/1пёЏвѓЈ-1xbet-review-бђ‰-paris-sur-le-football-tennis-basket/ – transporteamil.com