देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने चम्पावत विधानसभा उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रचंड जीत पर बधाई व शुभकामनायें दी हैं | यूकेडी ने बधाई देने के साथ प्रदेश में तमाम तरह के मुद्दों पर ध्यान देने के साथ उन पर काम करने की अपेक्षा सीएम से की है
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने प्रेस नोट जारी करते हुए मुख्यमंत्री से अपेक्षा की है कि, आप उत्तराखंड के सतत विकास को आगे पहुचायेंगे | पहाड़ से चुने हो तो पहाड़ में मुलभुत सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों की ओर ध्यान देंगे | पहाडों में चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देंगे |
आगे कहा दल उनके जीत के इस अवसर पर स्पष्ट कहना चाहता है कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लोकायुक्त की नियुक्ति करोगे| सरकारी विभागों में हो रहे घोटालों, अनीमियाओं पर कठोर निर्णय लोगे | आपके अधीन विभागों में घोर भ्रष्टाचार है, विशेषकर ऊर्जा विभाग के पिटकुल और यूपीसीएल में सामान खरीद घोटालों से लेकर व्याप्त भ्रष्टाचार पर अविलम्ब रोक लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही करेंगे |नौजवानों जो रोजगार की तलाश में है, सरकारी भर्तियों से उनको निराशा मिलती है, परीक्षाओं में हो रही धांधली पर रोक लगाते हुए, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग दल करता हैं|
कहा दल का यह भी कहना हैं कि भ्रष्ट नौकरशाहो पर लगाम लगाते हुए उनको कानूनी सजा दे| अकूत संपत्तियों के मालिक जो सफ़ेदपोश के साथ मिलकर राज्य को लूट रहे हैं, ऐसे अधिकारियों की संपत्ति जांच की जय साथ ही सभी नौकरशाहों से उनकी संपत्ति एवं परिवार के सदस्यों की संपत्तियों का पूर्ण विवरण सरकार अनिवार्यता करें |


will be a great author. I will be sure to bookmark your blog and definitely will come back at some point. I want to encourage continue your great work, have a nice holiday weeken
https://atbaki.com/top-5-des-paris-de-2023-sur-1xbet-senegal/ – atbaki.com