जाने अब कैसा है का स्वास्थय? अभिनेता गोविंदा घर में बेहोश होकर गिरे, चेकअप के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पहुंचे घर

admin

Govinda faints at Mumbai residence, rushed to the hospital, now fine; discharged

Govinda faints at Mumbai residence, rushed to the hospital, now fine; discharged
Govinda faints at Mumbai residence, rushed to the hospital, now fine; discharged

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 8 बजे गोविंदा को डिसओरिएंटेशन (बेहोशी और भ्रम की स्थिति) के चलते अस्पताल ले जाया गया। उनके करीबी मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने इस बात की पुष्टि की।

Govinda faints at Mumbai residence, rushed to the hospital, now fine; discharged

बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 8 बजे गोविंदा को डिसओरिएंटेशन (बेहोशी और भ्रम की स्थिति) के चलते अस्पताल ले जाया गया। उनके करीबी मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने इस बात की पुष्टि की। फिलहाल अभिनेता की सेहत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में आराम कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, 61 वर्षीय गोविंदा अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी वाइटल्स स्थिर हैं और आवश्यक मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतज़ार है। ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा की कई जांचें की जा चुकी हैं और रिपोर्ट के आधार पर आगे का इलाज तय किया जाएगा।

यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई हो। करीब एक साल पहले गोविंदा अपने ही घर में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल की सफाई करते वक्त गलती से गोली लगने के कारण घायल हो गए थे। वह घटना उनके बाएं घुटने में गोली लगने से जुड़ी थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी।

हाल ही में गोविंदा की बेटी टीना ने बताया था कि वह उस वक्त अपने पिता को खुद अस्पताल लेकर गई थीं और ऑपरेशन के दौरान गोली निकाली गई थी। इस घटना के बाद उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। वर्तमान में गोविंदा की हालत नियंत्रण में बताई जा रही है, जबकि उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक वे जल्द ही डिस्चार्ज हो सकते हैं। हाल के दिनों में गोविंदा अपनी निजी जिंदगी और पत्नी सुनीता के साथ रिश्तों को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिजा में 'जहर', दिल्ली-NCR में AQI 400 के पार, सख्त चेतावनी जारी

Delhi’s AQI Crosses 400: Doctors Warn Of Rising Health Risks As GRAP-III Kicks In
Delhi’s AQI Crosses 400: Doctors Warn Of Rising Health Risks As GRAP-III Kicks In

You May Like

error: Content is protected !!