नेपाल में सेना ने संभाली कमान, कर्फ्यू जारी, उत्तर प्रदेश -बिहार और उत्तराखंड की सीमाओं पर अलर्ट

admin

Army takes over in Nepal, curfew continues, alert on Uttar Pradesh, Bihar and Uttarakhand borders

Army takes over in Nepal, curfew continues, alert on Uttar Pradesh, Bihar and Uttarakhand borders
Army takes over in Nepal, curfew continues, alert on Uttar Pradesh, Bihar and Uttarakhand borders

काठमांडू एयरपोर्ट बंद है। काठमांडू एयरपोर्ट की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। रोजाना संचालित होने वाली 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लाई दुबई, एयर अरेबिया और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी एयरलाइंस शामिल हैं।

Army takes over in Nepal, curfew continues, alert on Uttar Pradesh, Bihar and Uttarakhand borders

नेपाल में तख्तापलट के बाद भी हालात सामान्य नहीं हैं। प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के इस्‍तीफा देने के बाद सेना ने कमान संभाल ली है। सेना ने युवाओं से विरोध प्रदर्शन खत्‍म करने की अपील की है। बवाल के बीच काठमांडू शहर में अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया गया है। काठमांडू में नेपाली सेना गश्त कर रही है, जहां पिछले दो दिनों से हिंसा जारी है और विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है।

काठमांडू एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द

काठमांडू एयरपोर्ट बंद है। काठमांडू एयरपोर्ट की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। रोजाना संचालित होने वाली 250 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लाई दुबई, एयर अरेबिया और सिंगापुर एयरलाइंस जैसी एयरलाइंस शामिल हैं।

हिंसा, तनाव और कर्फ्यू

  • नेपाल सरकार ने काठमांडू और आसपास के इलाकों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। सोशल मीडिया प्रतिबंध हटाए जाने के बावजूद, उपद्रव जारी हैं और राजधानी में तनाव बरकरार है।
  • देश की राजधानी और ललितपुर में कर्फ्यू जारी है, ताकि स्थिति शांत हो सके।
  • सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, यूट्यूब समेत 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया गया प्रतिबंध 9 सितंबर को हटा दिया था।
  • हालांकि प्रतिबंध हटाए जाने के बावजूद प्रदर्शनकारी अब सिर्फ सोशल मीडिया खुलवाने तक सीमित नहीं रहे, बल्कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और राजनीतिक जवाबदेही जैसी व्यापक मांगें कर रहे हैं।

हताहतों और घायलों की संख्या

खबरों के मुताबिक, हिंस विरोध-प्रदर्शन में अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है। 300 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घरेलू हिंसा और हमलों की रिपोर्ट

प्रदर्शनकारी विदेश मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी पर हमला कर चुके हैं। हालात बेहद गंभीर हैं। प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री पौडेल को भी पीटा। नेपाली सेना ने पूरे देश में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए हस्तक्षेप किया और सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले ली।

राजनीतिक रिक्तता और आगे की अनिश्चितता

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद, फिलहाल नेपाल में स्थिर सरकार नहीं है और राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। Gen-Z आंदोलन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे सिर्फ नेतृत्व में बदलाव ही नहीं बल्कि गहरे राजनीतिक सुधार की मांग कर रहे हैं।

इस्तीफे के बाद कहां हैं ओली?

  • मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओली “दुबई भागने की फिराक” में थे, लेकिन एयरपोर्ट बंद होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया।
  • खबरों में कहा गया है कि ओली 9 सितंबर की शाम शिवपुरी के सैन्य छावनी (बुढानिलकण्ठ) पहुंचे और वहां सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

नेपाल में कब क्या हुआ?

  • 4 सितंबर को सरकार ने कई प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बंदी लगा दी, जिससे युवा वर्ग में भारी नाराजगी फैली।
  • 8 सितंबर को काठमांडू में बड़े पैमाने पर Gen-Z आंदोलन शुरू हुआ। युवा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे और सोशल मीडिया प्रतिबंध को वापस लेने की मांग की।
  • 9 सितंबर को प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने आंसू गैस, रबर की गोलियां और गोली चलाई, 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए।
  • हिंसा के बीच सरकार ने सोशल मीडिया प्रतिबंध को वापस ले लिया।
  • प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, सिंह दरबार, सर्वोच्च न्यायालय, प्रेसीडेंट हाउस, पीएम का आवास (बालकोट) समेत कई मंत्रियों के घरों में आग लगा दी।
  • केपी शर्मा ओली ने 9 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अपनी इस्तीफा-पत्र में उन्होंने कहा कि वे संविधान के अनुसार राजनीतिक समाधान में सहायता करना चाहते हैं।
  • संसद में हंगामा और हिंसा के कारण त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं
  • सेना ने कर्फ्यू लागू कर सुरक्षा व्यवस्था संभाली और सभी प्रमुख स्थलों की निगरानी शुरू की।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेपाल के PM खड्ग प्रसाद शर्मा ओली दुबई भागे! वीडियो शेयर कर नेपाली एयर होस्टेस ने किया दावा

Nepal's PM Khadga Prasad Sharma Oli fled to Dubai! Nepali air hostess made this claim by sharing a video
Nepal's PM Khadga Prasad Sharma Oli fled to Dubai! Nepali air hostess made this claim by sharing a video

You May Like

error: Content is protected !!