मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला संगीता ने दो बेटियों के साथ आत्महत्या की, तीसरी बेटी की हालत गंभीर

admin

Woman ‘Attempts Suicide’ with 3 Daughters in Bhopal, 1 Survives

Woman 'Attempts Suicide' with 3 Daughters in Bhopal, 1 Survives
Woman ‘Attempts Suicide’ with 3 Daughters in Bhopal, 1 Survives

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। इसमें महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई है जबकि तीसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Woman ‘Attempts Suicide’ with 3 Daughters in Bhopal, 1 Survives

राजधानी भोपाल में एक दिल-दहला देने वाला मामला समाने आया है. भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी तीन बच्चियों के साथ सुसाइड की कोशिश की. घटना में मां और उसकी दो बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पारिवारिक विवाद की वजह से यह घटना घटित होने की बात सामने आई है. पुलिस इस पूरे मामले में अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है.

मृतकों के नाम बेटी आराध्या (5), श्रष्टि (डेढ़ साल) और मां संगीता (28) हैं. एक बेटी मनु (ढाई साल) को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में भोपाल के एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच में आए दिन विवाद होता रहता था. इसी से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की है. महिला का पति शराब पीने का आदी है.

ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान थी महिला

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ससुराल पक्ष से महिला परेशान थी. इन्हीं बातों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. पुलिस इस पूरे मामले में मर्डर वाले एंगल से भी जांच कर रही है. एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि महिला ने खुद सुसाइड किया है या फिर हत्या की गई है.

तीन बेटियों को लेकर ताना मारते थे सुसरालवाले

एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलसि को घटना की सूचना ससुराल वालों ने दी थी. सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस घर का नजारा देखकर दंग रह गई, क्योंकि कमरे के अंदर महिला के साथ-साथ दो और बेटियां मृत पड़ी थीं. जबकि एक बेटी की सांसें चल रही थीं. आनन-फानन में बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जांच में ये भी सामने आई है कि चूंकि महिला को तीन बेटियां ही थीं तो ससुराल वाले इसको लेकर भी उसे ताना मारा करते थे.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत में सोशल मीडीया पर चला चाबुक, YouTube ने 22 लाख से ज़्यादा वीडियो हटाए

YouTube Removes Over 2.25 Million Videos In India In Q4 2023
YouTube Removes Over 2.25 Million Videos In India In Q4 2023

You May Like

error: Content is protected !!