बच्चे को रस्सी से बांधकर, घसीटकर डंडे बरसाए, चोरी का लगाया आरोप

admin

Uttar pradesh | Kid tied with a rope, dragged and beaten by sticks in Auraiya

Uttar pradesh | Kid tied with a rope, dragged and beaten by sticks in Auraiya
Uttar pradesh | Kid tied with a rope, dragged and beaten by sticks in Auraiya

बर्बरता का भयानक वीडियो आया सामने, बच्चे को रस्सी से बांधकर, घसीटकर डंडे बरसाए, चोरी का लगाया आरोप

Uttar pradesh | Kid tied with a rope, dragged and beaten by sticks in Auraiya

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग एक बच्चे को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटते और पिटाई करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे को चोरी के आरोप में पीटा गया.

इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही, लेकिन कोई भी बच्चे को बचाने आगे नहीं आया. बच्चा बिलखते हुए आरोपियों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पीटने वालों का दिल नहीं पसीजा. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला औरैया जिले के फफूंद का है. यहां एक नाबालिग दलित बच्चे को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने रस्सी से बांधा और बेरहमी से पीटा. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा छोड़ देने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन उसके आसपास घेरा बनाकर खड़े लोगों का दिल नहीं पसीजा. वे बच्चे को रस्सी से बांधे हुए घसीटते और बेरहमी से मारते रहे.

घटना के समय मौके पर काफी लोगों की भीड़ नजर आ रही है, महिलाएं भी खड़ी ये सब देखती रहीं, लेकिन किसी ने भी बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं की. मौके पर मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू की. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के साथ पिटाई करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया है.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी?

इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच की गई तो पाया गया कि यह वीडियो थाना फफूंद के मोहल्ला जोगियान के पास गुड्डू मेडिकल स्टोर के पास का है. इसमें कुछ युवकों ने एक बच्चे के साथ मारपीट की. बच्चे के पिता की तहरीर पर थाना फफूंद में केस दर्ज कर लिया गया है. चार लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: बरेली में कार-ट्रक की टक्कर में 8 बारातियों की जिंदा जलकर मौत

UP | 8 Killed As Car Collides With Truck and Catches Fire After Being Dragged On Highway Near Bhojipura
#Accident UP | 8 Killed As Car Collides With Truck and Catches Fire After Being Dragged On Highway Near Bhojipura

You May Like

error: Content is protected !!