सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति आ रहे हैं भारत? फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में निभाएंगे अहम भूमिका!

admin

As Seema Haider shoots for ‘Karachi to Noida’, producer calls ex-husband to India

As Seema Haider shoots for 'Karachi to Noida', producer calls ex-husband to India
As Seema Haider shoots for ‘Karachi to Noida’, producer calls ex-husband to India

देखें_वीडियो | अमित जानी ने गुलाम हैदर को इंडिया में आने का न्योता दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि अगर वह नहीं आ सकते तो फ़िल्म के स्क्रीन प्ले राइटर्स को वह उनके पास वहीं भेज सकते हैं।

#WATCH_VIDEO | As Seema Haider shoots for ‘Karachi to Noida’, producer calls ex-husband to India

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के गाने की रिकॉर्डिंग की शुरुआत हो गई है। रिकॉर्डिंग स्टूडियो का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें महिला गायक गाने को रिकॉर्ड कर रही है। गाने के बोल हैं “चल पड़े हैं हम”। इसके साथ ही साथ फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर जानी ने सीमा के बारे में और जानकारी इकट्ठा करने और स्क्रिप्ट में और गहराई लाने के लिए सीमा के पति गुलाम हैदर को दिल्ली या मुंबई आने का निमंत्रण भेजा है।

जानी ने एक वीडियो बनाकर गुलाम हैदर को निमंत्रण भेजा है और कहा है कि अगर वह दिल्ली या मुंबई आते हैं तो इस फिल्म को बनाने में उनसे मिली जानकारी को अच्छी तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। दरअसल सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है। इसके लिए ऑडिशन भी हो रहे हैं। इसके लिए निर्माता निर्देशक अमित जानी ने दुबई में बैठे सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर से फ़िल्म निर्माण के लिए समर्थन मांगा है।

#WATCH_VIDEO | As Seema Haider shoots for ‘Karachi to Noida’, producer calls ex-husband to India

अमित जानी ने गुलाम हैदर को इंडिया में आने का न्योता दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि अगर वह नहीं आ सकते तो फ़िल्म के स्क्रीन प्ले राइटर्स को वह उनके पास वहीं भेज सकते हैं।

निर्माता निर्देशक अमित जानी ने कहा है कि सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर ‘कराची टू नोएडा’ फ़िल्म बनाई जानी है। ऐसे में फ़िल्म को बेहतर ढंग से बनाने के लिए अब सीमा हैदर और उसके पति गुलाम हैदर के जीवन के बारे में वह जानना चाहते हैं। इसीलिए वह अब सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर को दिल्ली आने का न्योता देना चाहते हैं।

नोएडा में सचिन और सीमा पर बनने वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के ऑडिशन के लिए 50 से 60 मॉडल का ऑडिशन लिया गया है। इसके लिए युवाओं में काफी उत्साह है। देश और दुनिया के लोग सचिन और सीमा की लव स्टोरी जानना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि सचिन और सीमा की प्रेम कहानी क्या वास्तव में पबजी से शुरू हुई थी? क्या वास्तव में यह प्यार है? इसके पीछे कोई जासूसी जैसी कोई बात तो नहीं? इन बातों को पूरी दुनिया जानना चाहती है।

जानी फायरफॉक्स के मालिक अमित जानी ने कहा कि सचिन और सीमा के रोल के लिए जो हमने ऑडिशन लिए थे, उसका फाइनल चयन भी एक-दो दिन में हो जाएगा। इसमें एटीएस के लोग भी रहेंगे। हो सकता है हमें अपने राइटर को पाकिस्तान भी भेजना पड़े, ताकि सीमा की जमीनी हकीकत का पता चल सके।

इस फिल्म की शूटिंग हम दुबई में भी करेंगे, क्योंकि सीमा दुबई के रास्ते भारत आई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात: अहमदाबाद में खड़े ट्रक में घुसा टैम्पो, 10 लोगों की मौत, कई घायल

Tragic accident in Ahmedabad, tempo rammed into a parked truck, 10 people died, several injured
Tragic accident in Ahmedabad, tempo rammed into a parked truck, 10 people died, several injured

You May Like

error: Content is protected !!