भारत के पूर्व क्रिकेटर 1983 के विश्व विजेता रोजर बिन्नी सौरव गांगुली की जगह अगले बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त

MediaIndiaLive

Former India cricketer Roger Binny appointed as the next BCCI President taking over from Sourav Ganguly.

Former India cricketer Roger Binny appointed as the next BCCI President taking over from Sourav Ganguly.
Former India cricketer Roger Binny appointed as the next BCCI President taking over from Sourav Ganguly.

Roger Binny | 1983 के विश्व विजेता खिलाड़ी रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष के तौर पर चुने गए हैं।

Former India cricketer Roger Binny appointed as the next BCCI President taking over from Sourav Ganguly.

रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के 36वें अध्यक्षसौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी बने बीसीसीआई के नए बॉसजय शाह लगातार दूसरी बार बनेंगे सचिव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए बॉस के रूप में 1983 विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी को चुना गया है। बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अक्ष्यक्ष बने हैं और वह सौरव गांगुली की जगह लेंगे। हालांकि, पिछले कई दिनों से यह खबरें आ रही थीं लेकिन मंगलवार को मुंबई में आयोजित बीसीसीआई की एजीएम में यह फैसला किया गया। इसके अलावा जय शाह लगातार दूसरी बार बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।

हालांकि, अभी विस्तृत ऑफिस बियरर्स की पूरी लिस्ट का इंतजार है लेकिन जानकारी के मुताबित असम क्रिकेट बोर्ड के सचिव रहे डेबजीत सैकिया को बीसीसीआई का नया ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। वहीं जय शाह अब सौरव गांगुली के बाद रोजर बिन्नी के साथ भी बतौर सेक्रेटरी अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

ICC चेयरमैन को लेकर नहीं हुई चर्चा

बीसीसीआई की एजीएम में मौजूद रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रोजर बिन्नी की नियुक्ति के बाद उन्हें बधाई दी और कहा,”वह (रोजर बिन्नी) एक अच्छे इंसान हैं। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है और कई हमारी सुनहरी यादें भी हैं। आईसीसी चेयरमैन की पोस्ट को लेकर आज कोई चर्चा नहीं हुई। इस बारे में बोर्ड आगे फैसला करेगा।”

कौन हैं रोजर बिन्नी?

रोजर बिन्नी भारत के पहले एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर रहे हैं। वह 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा था। इस टूर्नामेंट में रोजर बिन्नी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट के आठ मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा वह साल 2000 में उस भारतीय अंडर-19 टीम के कोच भी रहे थे जिसने विश्व कप अपने नाम किया था। उस टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ थे। उनके नाम 27 टेस्ट में 47 और 72 वनडे में 77 विकेट दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना के दो नए जेनेटिक वैरिएंट- XBB और XBB1 का बढ़ा खतरा, दो राज्यों में एडवाइजरी जारी

New Covid-19 variants like BF.7, XBB spreading across globe: what risk do they pose?
BF.7 Variant reported in Vadodara

You May Like

error: Content is protected !!