उत्तराखंड: रेल पटरियों पर रील बनाना पड़ा भारी, चपेट में आने से 2 किशोरों की मौत

MediaIndiaLive 1

Uttarakhand | Two teenagers die after coming in grip of train while making reel

Uttarakhand | Two teenagers die after coming in grip of train while making reel
Uttarakhand | Two teenagers die after coming in grip of train while making reel

उत्तराखंड के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में मोबाइल से रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ा. शताब्दी एक्सप्रेस के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

Uttarakhand | Two teenagers die after coming in grip of train while making reel

उत्तराखंड: मोबाइल से रील बनाना हॉबी से पैशन बन गया है और लोग मोबाइल से रील बनाने के समय होश खो देते हैं. इसी तरह की घटना उत्तराखंड में घटी है. उस ‘रेस’ में दो किशोर की मौत हो गयी. दो दोस्तों ने इंस्टाग्राम रील बनाने का भयानक जोखिम उठाया. वे खतरनाक तरीके से रेलवे लाइन के किनारे वीडियो बना रहे थे. तभी ट्रेन से कटकर दो किशोर की मौत हो गई.

मोबाइल से रील बनाते समय मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के दो लड़कों की मौत से सनसनी फैल गयी है. यह घटना लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में हड़कंप मच गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम (17) और सिद्धार्थ सैनी (16) दोनों एक साथ रहते थे और उन्हें मोबाइल से रील बनाने का बहुत ही शौक था. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों लड़के बुजुर्ग गांव के डोसनी पुल पर रील बना रहे थे.

पुलिस के अनुसार जब वे दोनों लड़के पुल पर मोबाइल से रील बना रहे थे. उसी समय शताब्दी एक्सप्रेस आ गई और जब-तक वे कुछ समझ पाते. सब कुछ समाप्त हो गया था. इस घटना की जानकारी मिलने ही स्थानीय लोग रेल पुल पर पहुंचे.

मोबाइल से रील बनाते समय लड़कों की गई जान

लेकिन रेल पुल के पास केवल उन लड़कों के कटे हुए अंग ही मिले. उसके बाद जब उनके परिजनों की इस घटना की जानकारी मिली तो उनके घरों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है.

बता दें कि इसी तरह की घटना कुछ दिन पहले हैदराबाद के सनतनगर इलाके में हुई थी. मृतक का नाम मोहम्मद सरफराज थी. उसके दो साथियों में से एक किशोर का वीडियो बना रहा था. तीनों रेलवे लाइन के किनारे दौड़ रहे थे.

ट्रेन के सामने वीडियो बनाते हुए हादसे के हुए शिकार

सरफराज उस लाइन पर कूद गया, जहां ट्रेन तेज गति से आ रही थी. उस दृश्य का वीडियो बनाना चाह रहा थ,. लेकिन अचानक एक हादसा हो गया. ट्रेन के धक्के से उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आई. उन्होंने रेलवे लाइन के किनारे से किशोर का रक्तरंजित शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उधर, घटना के बाद सरफराज के दो दोस्तों ने परिवार को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक जोखिम भरा वीडियो बनाते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई थी. इस तरह की घटनाओं से पुलिस और समाज के लोग चिंतित हैं

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “उत्तराखंड: रेल पटरियों पर रील बनाना पड़ा भारी, चपेट में आने से 2 किशोरों की मौत

  1. You actually make it seem so easy with your presentation but I find this matter to be actually something that I think I would never understand. It seems too complicated and extremely broad for me. I’m looking forward for your next post, I will try to get the hang of it! Here is that site. Thanx!

    airsoftcanada.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल: मंडी में कई जगह भूस्खलन, लगा लंबा जाम

Heavy rainfall in Himachal Pradesh's Mandi district leads to landslide on Chandigarh-Manali highway near 7 Mile; causes heavy traffic jam
Heavy rainfall in Himachal Pradesh's Mandi district leads to landslide on Chandigarh-Manali highway near 7 Mile; causes heavy traffic jam

You May Like

error: Content is protected !!