वीडियो | छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा नक्सली हमले का वीडियो आया सामने

MediaIndiaLive 1

#WATCH_VIDEO | Caught On Cam: Disturbing Video Captures Moments After Maoists Blew Up DRG Vehicle In Dantewada

#WATCH_VIDEO | Caught On Cam: Disturbing Video Captures Moments After Maoists Blew Up DRG Vehicle In Dantewada
#WATCH_VIDEO | Caught On Cam: Disturbing Video Captures Moments After Maoists Blew Up DRG Vehicle In Dantewada

#देखें_वीडियो | राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर हुआ यह विस्फोट पिछले दो सालों में छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा माओवादी हमला है.

#WATCH_VIDEO | Caught On Cam: Disturbing Video Captures Moments After Maoists Blew Up DRG Vehicle In Dantewada

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे. एनडीटीवी के पास इस हमले से जुड़ा एक Exclusive वीडियो है, जो धमाके के ठीक बाद के क्षणों को दिखा रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी रेंगते हुए पोजीशन में आता हुआ दिख रहा है और इसके बाद वो विस्फोट करने वाले नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग करता है.

ये वीडियो मौके पर मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी ने शूट किया है, जो विस्फोट के बाद एक अन्य वाहन के पीछे छिपकर नक्सलियों से मुकाबला कर रहा था. वीडियो में गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं- ‘उड़ गया, पूरा उड़ गया.” जिसका अर्थ है- पूरी गाड़ी विस्फोट से उड़ा दी गई है.

जिस जवान ने ये वीडियो शूट किया, उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि नक्सल विरोधी अभियान के लिए हम सभी मंगलवार से बाहर थे. बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे जब धमाका हुआ तो वापस लौट रहे थे. सात गाड़ियों के काफिले में से उन्होंने तीसरी गाड़ी पर निशाना लगाया, जिसमें जवान थे. उनमें जीवित कोई नहीं बचा, सभी की मौत हो चुकी थी.

100 से 150 मीटर की दूरी पर था वाहन

पुलिसकर्मी ने कहा कि वह और सात अन्य जवान उस USV के ठीक पीछे थे, जिसे धमाके से उड़ाया गया था. हमारा वाहन उससे 100 से 150 मीटर पीछे था. जवान ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक- संवेदनशील इलाकों में इस तरह के हमलों में बड़े पैमाने पर हताहत होने से बचने के लिए काफिले के बीच सुरक्षित फासला बनाकर रखा जाता है.

यह पूछे जाने पर कि क्या विस्फोट के बाद भी नक्सली आसपास थे, पुलिसकर्मी ने जवाब दिया, “जब हमने उनकी दिशा में फायरिंग की, तो उनकी तरफ से एक या दो राउंड फायर किए गए, फिर फायरिंग बंद हो गई.”

आईईडी विस्फोट में 10 जवानों की हुई मौत

इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुए विस्फोट में 10 जिला रिजर्व गार्ड कर्मियों और एक नागरिक चालक की मौत हो गई. जिला रिजर्व गार्ड में माओवादियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित स्थानीय आदिवासी पुरुष शामिल होते हैं. एक मिनी माल वैन, सुरक्षा कर्मियों द्वारा किराए पर लिया गया था. राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर हुआ यह विस्फोट पिछले दो सालों में छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा माओवादी हमला है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

One thought on “वीडियो | छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा नक्सली हमले का वीडियो आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा

Olympic champion Neeraj Chopra urges authorities to take "quick action
Olympic champion Neeraj Chopra urges authorities to take "quick action

You May Like

error: Content is protected !!