पेशे से इंजीनियर शाहनवाज पुणे आईएसआईएस केस में वॉन्टेड था। वह दिल्ली का ही रहने वाला है। पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद से दिल्ली में छिपकर रह रहा था।
Suspected ISIS terrorist Shahnawaz arrested by Delhi Police
Delhi Police Special Cell arrests NIA’s most wanted terrorist Shahnawaz alias Shafi Uzzama
राजधानी दिल्ली से ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा एनआईए की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड था। गिरफ्तार आतंकी पर एनआईए ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा था। पेशे से इंजीनियर शाहनवाज पुणे आईएसआईएस केस में वॉन्टेड था। वह दिल्ली का ही रहने वाला है। पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद से दिल्ली में छिपकर रह रहा था।
दरअसल, पुणे में इसी साल आईएस के मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। पुणे पुलिस के खुलासे पर एनआईए ने जांच भी की थी। बाद में शाहनवाज की गिरफ्तारी हुई लेकिन वह कस्टडी से फरार हो गया। तब से उसकी लोकेशन लगातार दिल्ली में मिल रही थी।