छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में बड़ा हादसा, स्टील प्लांट में हुआ धमाका, 7 मजदूरों की ज़िंदा जलकर मौत, कई झुलसे

admin

7 Workers Charred To Death In Chhattisgarh Steel Plant Explosion, Several Injured

7 Workers Charred To Death In Chhattisgarh Steel Plant Explosion, Several Injured
7 Workers Charred To Death In Chhattisgarh Steel Plant Explosion, Several Injured

रियल इस्पात प्लांट के डीएससी कोयला भट्ठे में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि भट्ठे के आसपास मौजूद मजदूर गर्म कोयले और तेज लपटों की चपेट में आ गए।

7 Workers Charred To Death In Chhattisgarh Steel Plant Explosion, Several Injured

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। बकुलाही इलाके में स्थित रियल इस्पात प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर प्लांट के डीएससी कोयला भट्ठे के पास सफाई का काम कर रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रियल इस्पात प्लांट के डीएससी कोयला भट्ठे में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि भट्ठे के आसपास मौजूद मजदूर गर्म कोयले और तेज लपटों की चपेट में आ गए। हादसे के दौरान मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वे बुरी तरह झुलस गए।

आसमान तक उठा काले धुएं का गुबार

ब्लास्ट की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई मीटर ऊंचाई तक काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। विस्फोट के बाद प्लांट परिसर की दीवारें काली पड़ गईं और चारों तरफ राख व जला हुआ कोयला बिखरा नजर आया। आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे में घायल हुए मजदूरों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।

पुलिस और प्रशासन जांच में जुटा

इस पूरे मामले की निपनिया चौकी और भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ। पुलिस हादसे से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है और प्लांट प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

error: Content is protected !!