उप्र में अपराधी बेखौफ़! चाकू मारकर किया घायल, फिर बाइक से बांधकर घसीटा, मौत, आरोपी गिरफ्तार

admin

Noida man stabbed, dragged by bike; accused arrested after encounter

Noida man stabbed, dragged by bike; accused arrested after encounter
Noida man stabbed, dragged by bike; accused arrested after encounter

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बीती रात को ग्राम बरौला में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल करने वाले अभियुक्त अनुज और नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Noida man stabbed, dragged by bike; accused arrested after encounter

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक को चाकू मारकर घायल करने के बाद बाइक से बांध कर घसीटने के मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मामला नोएडा के थाना सेक्टर-49 इलाके के बरौला का है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दोनों बदमाश मेहंदी हसन को बाइक से बांधकर घसीटते दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बीती रात को ग्राम बरौला में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल करने वाले अभियुक्त अनुज और नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनसे हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद करने पुलिस ले गई थी, जिस दौरान दोनों ने पुलिस की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया।

पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद दोनों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। आज सुबह लगभग पाँच बजे थाना सेक्टर-49 की पुलिस की बरौला पुलिया के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाश अनुज एवं नितिन घायल हुए हैं। अनुज एवं नितिन के द्वारा कल मेहंदी हसन नामक व्यक्ति को चाकू मारा गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था एवं इनको हथियार की बरामद के लिए पुलिस टीम लेकर जा रही थी। बरामदगी के पश्चात पुलिस पार्टी हमला किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें दोनों अभियुक्त अनुज और नितिन घायल हुए।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्राजील में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप

6.5-magnitude quake hits 123 km NW of Tarauaca, Brazil
Earthquakes hit Manipur, no damage reported yet
error: Content is protected !!