#देखें_वीडियो | ऊंची सीढ़ियां लगाकर भी गैलरी से लोगों को होटल की उपरी मंजिल से निकाल कर जान बचाई गई। मौके पर फायर बिग्रेड की दमकलें भी पहुंची, लेकिन पानी की कमी के कारण आग बुझाने में परेशानी आई।
#WATCH_VIDEO | A massive fire broke out at a hotel located at Mumbai bypass under Rau police station limits in Madhya Pradesh’s Indore
इंदौर के राऊ के पपाया ट्री होटल में बुधवार सुुबह आग लग गई। आग होटल की परी मंजिल पर लगी। उस वक्त होटल के 25 से ज्यादा कमरों में लोग रुके हुुए थे। आग लगने से कमरों में धुआं भर गया और होटल में अफरा तफरी मच गई। सात मंजिला होटल में फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से भी निकाला गया। कुछ लोग तो रुम में रखी चादरों को बांध कर पांचवी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश करते नजर आए।
इसके अलावा ऊंची सीढ़ियां लगाकर भी गैलरी से लोगों को होटल की ऊपरी मंजिल से निकाल कर जान बचाई गई। मौके पर फायर बिग्रेड की दमकलें भी पहुंची, लेकिन पानी की कमी के कारण आग बुझाने में परेशानी आई। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने पहले होटल में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।
छत पर भी अवैध निर्माण
होटल की छत को भी लोहे के शेड लगाकर पैक कर दिया गया था, इस कारण लोग छत पर भी नहीं जा सके। पहली से तीसरी मंजिल तक काफी धुआं भर गया था। इस कारण कमरों में फंसे लोग नीचे भी नहीं आ पा रहे थे।