बिहार में एक महिला के साथ चाकू के बल पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना मुजफ्फरपुर में मीनापुर इलाके के एक गांव की है। महिला ने चार युवकों पर आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
Bihar | Woman gang-raped at knifepoint by four, muzaffarpur
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव में महिला के साथ चार युवकों ने चाकू के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना का जिक्र करने पर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी. महिला थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति ऑटो ड्राइवर है और उसने लोन पर ऑटो ले रखा है. लोन की राशि चुकाने के लिए वह गांव की एक महिला के घर पैसा मांगने गई थी तो पैसा लेकर जब वापस आ रही थी तो गांव के ही मन के किनारे सुनसान बगीचे में चार युवको ने चाकू का भय दिखा कर अभद्र व्यवहार करने लगे जब महिला ने मना किया तो उन लोगों ने चाकू से उसे घायल कर दिया और उसके बाद उसके साथ चारों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया.
पीड़िता को किया गया SKMCH रेफर
इस घटना के बाद महिला बेहोश हो गयी. थोड़ी देर बाद जब उसे होश आया तो वह गांव की ही अपने पड़ोसी के घर गई और पति को फोन पर पूरे मामले की सूचना दी. पति ने उसे सदर अस्पताल जाकर इलाज करने की सलाह दी उसके बाद जब सदर अस्पताल पहुंची तो उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
एसकेएमसीएच में इलाज करवाने के बाद महिला ने महिला थाने में पानापुर ओपी क्षेत्र के वंशलाल, तेज नारायण सहनी, पुरषोत्तम कुमार और एक अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया उसके बाद महिला थाना पुलिस ने सदर में मेडिकल के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाने के बाद चारो की तलाश में जुट गई है. महिला थाना SI विष्णुकांत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गयी है.