बिहार के बेगूसराय में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत, 5 घायल

admin
Bihar: Four dead, five injured as car hits divider after tyre burst in Begusarai | Video
Bihar: Four dead, five injured as car hits divider after tyre burst in Begusarai | Video

बिहार के बेगूसराय में रविवार सुबह एक शादी समारोह से लौटते समय एक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और 5 लोग घायल हो गए।

Bihar: Four dead, five injured as car hits divider after tyre burst in Begusarai

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ है. जिले के लाखो थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित खातोपुर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगो की मौके पर मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले सभी लोग लोहिया नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 पहाड़चक के रहने वाले हैं.

डिवाइडर से टकरायी स्कॉर्पियो

परिजनों के मुताबिक सभी लोग बारात से लौट रहे थे, अहले सुबह खातोपुर के पास यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराने के कारण यह घटना घटी है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो का चक्का पंचर हो जाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे. हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बाराती से लौट रहे थे सभी: बाराती में शामिल शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि वे लोग साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र से एक बाराती में शामिल होकर लौट रहे थे. हालांकि वह दूसरी गाड़ी से पीछे-पीछे आ रहे थे. खातोपुर चौक के पास एक्सीडेंट के बाद सभी लोग सड़क पर गिरे पड़े थे. चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

“हम दूसरी गाड़ी में थे. सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे तो देखे कि स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हुआ है. उस गाड़ी में 10-11 लोग थे. 4 लोग डेथ कर गए हैं, बाकी लोग घायल हुए हैं. सभी लोग बाराती से लौट रहे थे.”- शत्रुघ्न कुमार, बाराती

क्या बोले डीएसपी?

घटना के संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात से लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई. मौके पर चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी लोग पहाड़चक के रहने वाले है. हादसे की वजह के बारे में डीएसपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्कॉर्पियो का चक्का पंचर हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है.

“स्कॉर्पियो में सवार 4 लोगों की मौत हुई है और 5 लोग घायल हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये लोग बाराती से लौट रहे थे. ये सभी लोग पहाड़चक के रहने वाले हैं. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.” – सुबोध कुमार, डीएसपी, बेगूसराय सदर

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

असम: पेपर लीक होने के बाद 11वीं क्लास की सभी राज्य बोर्ड की परीक्षाएं रद्द

एएसएसईबी के आधिकारिक आदेश को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के नए कार्यक्रम के संबंध में आगे की कार्रवाई सोमवार को बोर्ड की बैठक में तय की जाएगी। All Class 11 state board exams in Assam cancelled amid paper leak असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा […]
All Class 11 state board exams in Assam cancelled amid paper leak

You May Like

error: Content is protected !!