शराब बंदी वाले बिहार में 83 मौतों के बीच JDU नेता के घर से अंग्रेजी-देसी शराब जब्त, महिला गिरफ्तार

MediaIndiaLive

Amid Hooch Tragedy In Dry Bihar, Liquor Seized From House Owned By JD(U) Leader

Amid Hooch Tragedy In Dry Bihar, Liquor Seized From House Owned By JD(U) Leader
Amid Hooch Tragedy In Dry Bihar, Liquor Seized From House Owned By JD(U) Leader

मढ़ौरा स्थित जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह के घर से मंगलवार को पुलिस ने अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की है. इसके साथ ही एक महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Amid Hooch Tragedy In Dry Bihar, Liquor Seized From House Owned By JD(U) Leader

बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 83 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस बीच मढ़ौरा स्थित एक जेडीयू नेता के घर से मंगलवार को पुलिस ने अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की है. इसके साथ ही एक महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह मशरख के रहने वाले हैं. उनका एक घर मढ़ौरा नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड में भी है. जिसे उन्होंने किराए पर उठा रखा है. इस मकान में किराएदार के यहां से शराब बरामद की गई है. इस मकान में किराएदार के रूप में सरोज महतो और उसकी पत्नी रहती है.

वहीं इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो कमरे में टेट्रा पैक और अंग्रेजी शराब की दो बोतल मिली. इसके अलावा देसी शराब भी बरामद की गई है.इस छापेमारी में पुलिस के अलावा उत्पाद विभाग की टीम भी थी. दोनों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह के मढ़ौरा स्थित घर से शराब बरामद की है.

बिहार में बैन है शराब ब्रिकी

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से अब तक 83 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. इन मौतों के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. पिछले 48 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 121 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें अधिकांश लोग शराब के मामले में वांछित थे. हालांकि ये पहली बार नहीं जब शराब के कारण लोगों की मौत हुई हो, लेकिन ये सिलसिला रुकने की बजाए बढता ही जा रहा है. ना तो प्रशासन इसकी जड़ तक पहुंच पा रहा है और ना ही सरकार कोई रास्ता निकाल पा रही है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री का कहना है कि शराब पीने वाली की नियती मृत्यु है

बता दें कि बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत पूरे बिहार में शराबबंदी है. बिहार में शराब की बिक्री, शराब का उत्पादन और शराब का सेवन तीनों को ही अपराध की श्रेणी में रखा गया है, लेकिन शराबबंदी के बावजूद कच्ची शराब के पीने से लोगों की मौत हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देशहित में रोक दीजिए अपनी भारत जोड़ो यात्रा', मोदी सरकार की राहुल गांधी को चिट्ठी, कोरोना को बताया वजह

Centre asks Rahul Gandhi to stop Bharat Jodo Yatra if Covid rules not followed amid fresh health concerns
Surat court verdict dismisses Rahul Gandhi’s plea for stay on conviction in defamation case

You May Like

error: Content is protected !!