संसद से 200 मीटर दूर सांसद फ्लैट में लगी आग, दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर

admin

A fire broke out at Brahmaputra Apartments in New Delhi. More than 10 vehicles have been dispatched to the spot

A fire broke out at Brahmaputra Apartments in New Delhi. More than 10 vehicles have been dispatched to the spot
A fire broke out at Brahmaputra Apartments in New Delhi. More than 10 vehicles have been dispatched to the spot

दिल्ली में संसद भवन से करीब 200 मीटर की दूरी पर सांसद फ्लैट्स में आग लग गई है। बाबा खड़क सिंह मार्ग पर के एक घर में आग लगने की सूचना है।

A fire broke out at Brahmaputra Apartments in New Delhi. More than 10 vehicles have been dispatched to the spot

राजधानी के डॉ. बिशंबर दास मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। संसद भवन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित इस अपार्टमेंट में कई राज्यसभा सांसदों के फ्लैट हैं, जिससे प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।

सुर्खी

  • दिल्ली में सांसदों के फ्लैट में लगी भीषड़ आग
  • फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद
  • लोकसभा-राज्यसभा के कई सांसदों के हैं फ्लैट

6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद

दमकल विभाग को दोपहर करीब 1:20 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद छह फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी और देखते ही देखते उसने पहले और दूसरे फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। तेज लपटों और घने धुएं ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया।

दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। अपार्टमेंट के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और यातायात प्रभावित हुआ।

किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अब तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, आग की वजहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। चूंकि यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है, इसलिए प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले रहा है।

घटनास्थल से आए वीडियो में पुलिसकर्मी लोगों से शांत रहने और अपार्टमेंट खाली करने की अपील करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास में जुटी हुई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बांग्लादेश के ढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में भीषण आग लगी, सभी उड़ानें रद्द

A fire breaks out at the cargo terminal of Hazrat Shahjalal International Airport in Dhaka, Bangladesh. All flights suspended
A fire breaks out at the cargo terminal of Hazrat Shahjalal International Airport in Dhaka, Bangladesh. All flights suspended

You May Like

error: Content is protected !!