
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के खैरी गांव में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण आई बाढ़ और मलबे ने गांव में
Hamirpur, Himachal Pradesh | Heavy rain triggered debris flow into several houses in Khairi village
हिमाचल प्रदेश: जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर में बारिश ने खासा खहर बरपाया है। ग्राम पंचायत खैरी में रविवार करीब 3 बजे सुबह भारी बारिश बाद अचानक उफान पर आए नाले की जद में तीन मकान आ गए। इनमें से किशोरी लाल पुत्र दंजु राम का मकान सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां रात को नाले का मलबा घर में घुस गया। हालांकि गनीमत यह रही कि समय रहते परिवार सुरक्षित स्थान पर चला गया और कोई जनहानि नहीं हुई।ग्रामीणों ने बताया कि तेज शोर सुनते ही लोग नींद से जागे और बाहर निकल आए। मकान के भीतर रखा सामान मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, घर के बाहर खड़ी कार पूरी तरह से मलबे में दबकर कबाड़ बन गई। अन्य दो मकानों में भी दरारें आ गई हैं, जिससे परिवारों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग रातभर राहत कार्य में लगे रहे और सुबह तक मलबा हटाने की कोशिश करते रहे।
पटवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया
घटना की जानकारी मिलते ही हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के बाद प्रभावित परिवारों को मदद का भरोसा दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से लोग सहमे हुए हैं और कई परिवार रात को भी घरों में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। हर साल यह नाला बरसात में खतरा बन जाता है, लेकिन इस बार पानी का दबाव इतना अधिक था कि मकान और वाहन उसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाले के किनारे मजबूत सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
सुजानपुर में बहने वाली खड्ड की जलस्तर
इसके अलावा सुजानपुर में व्यास नदी, न्यूगल खड्ड, बजाहर खड्ड और जंगलेहड खड्ड का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बारिश के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। जिला मंडी से जोड़ने वाला सुजानपुर संधोल मार्ग जगह-जगह से बंद है। इसके अलावा पुरानी बमसन एरिया के अधिकांश गांवों का संपर्क बाकी दुनिया से कट गया है। खैरी भटलंबर रोड वाया दुधला बह गया। उधर, बजाहर गांव में खड्ड का पानी लोगों के घरों में घुस गया। ग्रामीण कृष्ण चंद ने बताया कि बजाहर खड्ड का पानी मलबे के साथ उनकी पशु शालाओं में घुस गया। स्थानीय लोगों के अनुसार कई जगह ल्हासे गिरे हैं। उधर, जल शक्ति विभाग की बौडू स्कीम में भी भारी बारिश के चलते पानी भर गया। उधर, सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत सिंह खुद जगह-जगह मौके पर पहुंचकर रोड को क्लियर करवाने में जुटे रहे।




