दिल्ली में तेज़ रफ़्तार थार ने ली एक और जान, खड़े बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

admin

Man, 40, killed on spot as SUV rams bike from behind in Delhi, driver flees

Man, 40, killed on spot as SUV rams bike from behind in Delhi, driver flees
Man, 40, killed on spot as SUV rams bike from behind in Delhi, driver flees

पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार चालक ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Man, 40, killed on spot as SUV rams bike from behind in Delhi, driver flees

दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक थार गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बेचू लाल (40 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार चालक ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मोती नगर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और थार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक बेचू लाल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। मामले की गहन जांच जारी है। इस एक्सीडेंट से स्थानीय लोग दहशत में हैं, और उन्होंने इलाके में तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर चिंता जताई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के बाद कठुआ में फटा बादल, 7 लोगों की मौत, कई घायल

After Kishtwar, another cloudburst in J&K:, Death toll in Kathua rises to 7
After Kishtwar, another cloudburst in J&K:, Death toll in Kathua rises to 7
error: Content is protected !!