पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट: कार चला रहे नाबालिग के परिवार के हैं अंडरवर्ल्ड संग रिश्ते, दादा पर हत्या का केस…

admin

Pune Porsche Accident | Minor driver’s grandfather had links with underworld

पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट में नया खुलासा, अग्रवाल परिवार का अंडरवर्ल्ड से है कनेक्शन! संपत्ति केस में ली थी छोटा राजन से मदद

Pune Porsche Accident | Minor driver’s grandfather had links with underworld

महाराष्ट्र के पोर्शकार एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। हादसे के आरोपी नाबालिग लड़के केपिता जो एक रियल स्टेट कारोबारी हैं, इन दिनों यह अग्रवाल परिवार काफी चर्चा में है।

https://twitter.com/Deepak32763716/status/1792800675245810163?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1792800675245810163%7Ctwgr%5E690b3c5a69550eaf7caa614c001a8875c501aca4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Flokmatnewshindi-epaper-dh6c29e2ffedb047e1b80846bcde665c62%2Fpuneporscheaccidentagravalparivarkaandaravarldsehaikanekshankarchalarahenabaligkedadaneiskesmelithichotarajansemadad-newsid-n610737082

परिवार से जुड़ा एक नया खुलासा हुआ है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है। दरअसल, नाबालिग के दादा ने कुछ साल पहले अपने भाई से संपत्ति विवाद में डॉन छोटा राजन की मदद ली थी। अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध का खुलासा होने के बाद मामले में नया रूप ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि भाई-बहनों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए तत्कालीन पार्षद अजय भोसले को मारने की पेशकश डॉन छोटा राजन को दी गई थी। आरोपी नाबालिग आरोपी वेदांत अग्रवालके दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने अपने भाई से संपत्ति विवाद में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मदद ली थी। राजन के गुर्गे ने गोलीबारी भी की थी। इस मामले में हत्या की कोशिश को लेकर एफआईआर भी दर्ज हुई है। मामले में पहले पुलिस ने जांच की फिर मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। फिलहाल यह केस कोर्ट में विचाराधीन है।

सीबीआई की ओर से दायर अर्जी में दावा किया गया है कि सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने डॉन छोटा राजन को तत्कालीन पार्षद अजय भोसले की हत्या करने की पेशकश की थी।

जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर 2009 को तत्कालीन नगरसेवक अजय भोसले सुबह 10:30 बजे चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे तभी कोरेगांव पार्क में उनकी कार पर गोलियां चलाई गईं। उनका ड्राइवर शकील सैय्यद घायल हो गया।

मामला सीआईडी को सौंप दिया गया क्योंकि पुणे पुलिस मामले को सुलझाने में सक्षम नहीं थी। दिसंबर 2010 में सीआइडी ने दोनों शूटरों के नाम का खुलासा किया। हालांकि, उन्हें यह समझ नहीं आया कि इसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन था। इसलिए कोर्ट ने इस अपराध की जांच सीबीआई को सौंप दी।

निर्माण व्यवसायी राम कुमार अग्रवाल और एसके अग्रवाल के बीच पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद सामने आया। छोटा राजन ने अजय भोसले से इसमें दखल देने को कहा था। हालाँकि, भोसले ने मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया क्योंकि यह अग्रवाल का पारिवारिक मामला था।

‘राम कुमार अग्रवाल और अजय भोसले हमेशा साथ रहते हैं’ का हवाला देते हुए सीबीआई की ओर से की गई जांच में यह भी दावा किया गया है कि एसके अग्रवाल ने छोटा राजन को अजय भोसले को मारने का ऑफर दिया था।

कल्याणी नगर हादसा

बता दें कि 19 मई 2024, रविवार को पुणे के कल्याणी नगर में हुए हादसे के बाद नाबालिग आरोपी वेदांत अग्रवाल ने नशे की हालत में तेज रफ्तार पोर्श कार से दो लोगों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और आरोपी की पिटाई कर दी। जिसके बाद मामले का खुलासा होने पर आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि नाबालिग को कोर्ट ने रिहा कर दिया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: ऋषिकेश AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में चौथी मंजिल तक पुलिस ने दौड़ा दी जीप

Uttarakhand | Police jeep enters AIIMS Rishikesh’s emergency ward to arrest sexual assault accused:
Uttarakhand | Police jeep enters AIIMS Rishikesh’s emergency ward to arrest sexual assault accused:

You May Like

error: Content is protected !!