गजल गायक पंकज उधास का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई स्थित उनके आवास से ले जाया जा रहा

admin

Ghazal singer Pankaj Udhas’ mortal remains being taken from his residence in Mumbai for last rites.

#WATCH_VIDEO Ghazal singer Pankaj Udhas' mortal remains being taken from his residence in Mumbai for last rites.
Ghazal singer Pankaj Udhas

#देखें_वीडियो | गजल गायक पंकज उधास का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई स्थित उनके आवास से ले जाया जा रहा

#WATCH_VIDEO Maharashtra | Mortal remains of veteran Ghazal singer Pankaj Udhas being taken from his residence, for his last rites, in Mumbai

गजल गायक पंकज उधास का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई स्थित उनके आवास से ले जाया जा रहा

https://youtu.be/m7glWpptIxQ

महान गजल सिंगर पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर पर तमाम सेलेब्स का पहुंचना जारी है.

पंकज उधास के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. आज गजल गायक का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर रखा गया है.

वहीं पंकज उधास का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो उनकी बेटी नायब बेहद भावुक हो गईं. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. पिता के जाने के गम में नायब टूट गई हैं.

पंकज उधास के अंतिम दर्शनों के लिए शंकर महादेवन भी गजल गायक के घर पहुंचे थे. शंक महादेवन ने नम आंखों से पंकज उधास को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की.

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने भी पंकज उधास के आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए.

मीडिया से बात करते हुए जाकिर ने दिवंगत गजल गायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्हें एक उम्दा शख्स और गायक बताया और कहा कि वे ईश्वर से दुआ करते हैं कि इस दुख को सहने की शक्ति उनके परिजनों को दें.

दिगग्ज गायक के अंतिम दर्शनों के लिए परिवार, मित्र और तमाम सेलेब्स पहुंच रहे हैं. सिंगर की पार्थिव देह को देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं.

बता दें कि दिवंगत गजल गायक की बेटी नायब ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली स्थित हिंदू क्रिमेटोरियम में होगा.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ा हादसा टला, 75 किमी दौड़ी चालक रहित मालगाड़ी, चालक और स्टेशन मास्टर निलंबित

Freight train runs driverless for 75 km in J&K: Probe suggests driver, station master at fault
Freight train runs driverless for 75 km in J&K: Probe suggests driver, station master at fault

You May Like

error: Content is protected !!