जम्मू-कश्मीर के रामबन में आग में जलकर तीन बहनों की मौत

admin

Three sisters charred to death in fire in J&K’s Ramban

Three sisters charred to death in fire in J&K's Ramban
Three sisters charred to death in fire in J&K’s Ramban

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को घर में आग लगने से तीन बहनों की जलकर मौत हो गई। तीनों नाबालिग थी। पुलिस ने बताया कि ताजनिहाल गांव में घर की तीसरी मंजिल पर आग लग गई।

Three sisters charred to death in fire in J&K’s Ramban

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को घर में आग लगने से तीन बहनों की जलकर मौत हो गई। तीनों नाबालिग थी। पुलिस ने बताया कि ताजनिहाल गांव में घर की तीसरी मंजिल पर आग लग गई।

रामबन में पुलिस ने कहा, “तीन बहनें घर की तीसरी मंजिल पर सो रही थीं, जब घर में आग लग गई। इस घटना में वे सभी मारी गई। मृतकों की पहचान ताजनिहाल गांव के अब्दुल लतीफ लोम की बेटी बिस्मा (14), सैका (12) और सानिया (16) के रूप में की गई है।”

बताया जा रहा है कि आग लगने के समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे। आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इसका पता चलाते ही घर में भगदड़ मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। किसी तहर घर में सो रहे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों बहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। कड़े प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामबन में तीन मंजिला घर में आग लगने से तीन बहनों की जान चली गई। घटनास्थल के दृश्यों से पता चला है कि आग की लपटों में घिरने के बाद घर जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रामबन के जिला उपायुक्त बसीर उल हक चौधरी ने बताया रविवार देर रात रामबन जिले के रामसू के उखराल ब्लॉक में तीन मंजिला घर में आग लगने से तीन बहनों की मौत हो गई। आग लगने की घटना के कुछ ही देर बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने ने कहा, “पोस्टमार्टम जांच चल रही है। इसके अलावा रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से भी जल्द ही मदद मुहैया कराई जाएगी।”

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र ने हादसे पर जताया दुख

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि रामबन जिले के रामसू इलाके में हुई आग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बारे में जानने के बाद डीसी रामबन से बात की है। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यमुना एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस से टकराई कार, 5 लोग जिंदा जले

Yamuna Expressway mishap: Bihar-Delhi bus carrying 40 collides with car in Mathura; 5 dead
#WATCH_VIDEO | Yamuna Expressway mishap: Bihar-Delhi bus carrying 40 collides with car in Mathura; 5 dead

You May Like

error: Content is protected !!