ब्राजील में प्लेन क्रैश, पायलट और सह-पायलट समेत सभी यात्रियों की मौत

admin

Brazil | 14 killed after plane crashes in Amazon

Brazil | 14 killed after plane crashes in Amazon
Brazil | 14 killed after plane crashes in Amazon

ब्राजील में प्लेन क्रैश, 14 यात्रियों की मौत, इसमें पायलट और को-पायलट के दो सदस्यों के अलावा 12 यात्री थे, जिनमें से कुछ पर्यटक बताए जा रहे हैं

Brazil | 14 killed after plane crashes in Amazon

ब्राजील के उत्तरी अमेजन राज्य (Amazon state) में शनिवार को एक विमान दुर्घटना (Plane Crash) में 14 लोगों की मौत हो गई. राज्य के गवर्नर ने कहा कि यह दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी.

(248 मील) दूर बार्सिलोस प्रांत में हुई. अमेजनस राज्य के गवर्नर विल्सन लीमा ने एक्स पर कहा कि ‘शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना के शिकार हुए 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर मुझे गहरा अफसोस है. हमारी टीमें जरूरी मदद प्रदान करने के लिए शुरू से ही काम कर रही हैं. मेरी सहानुभूति और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के साथ हैं.’

मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक बयान जारी कर पुष्टि की है कि एक दुर्घटना हुई थी और वह जांच कर रही थी. मगर उसने मौतों या चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि हम इस कठिन समय में शामिल लोगों की गोपनीयता के सम्मान पर भरोसा करते हैं और जांच आगे बढ़ने पर सभी जरूरी जानकारी और अपडेट प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे. जबकि ब्राजील के कुछ मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि मौत का शिकार हुए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे. बहरहाल रॉयटर्स ने उन रिपोर्टों की पुष्टि करने में असमर्थता जाहिर की.

रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 12 पर्यटक और एक पायलट और सह-पायलट सवार थे. ब्राजील की नागरिक सुरक्षा ने कहा कि

में सवार कोई भी शख्स जीवित नहीं बचा है. मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि यात्री मनोरंजक मछली पकड़ने का अभ्यास करने के लिए किसी जगह पर जा रहे थे. लैंडिंग के वक्त भारी बारिश के कारण खराब मौसम के कारण यह विमान दुर्घटना हुई. अधिकारियों ने मृत लोगों की राष्ट्रीयता के बारे में विवरण नहीं दिया है. मगर कई खबरों में कहा गया कि इनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल के आपदा पीड़ितों को CM सुक्खू ने दी राहत, मार्च तक मुफ्त मिलेंगी एलपीजी किट व फ्री राशन

Rain damage | Sukhu promises free LPG kits, ration till March 31 next year to affected people
Rain damage | Sukhu promises free LPG kits, ration till March 31 next year to affected people

You May Like

error: Content is protected !!