सुप्रीम केर्ट ने इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार से रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि मामले में केंद्र और राज्य सरकार कार्रवाई करें। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।
Supreme Court takes suo motu cognisance; asks Centre, state govt to inform it what action is taken against perpetrators
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले वीडियो को देखने के बाद पूरा देश शर्मसार है। वीडियो पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस बीच इस वीडियो का सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने वाला वीडियो वास्तव में परेशान करने वाला है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने मोदी सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा है।
सुप्रीम केर्ट ने इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार से रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि मामले में केंद्र और राज्य सरकार कार्रवाई करें। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं को निशाना बनाना संविधान का सबसे बड़ा दुरुपयोग है। सीजेआई ने कहा कि जो वीडियो सामने आए हैं, उससे हम बेहद परेशान हैं। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम कार्रवाई करेंगे।
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया
मणिपुर में हालात लगातार बिगड़े जा रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्य से शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 4 मई का है। इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले प्रसारित किया जा रहा था।
मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. तब से ही वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।