#देखें_वीडियो | बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है। यह शहर से लगा है। मिलिट्री स्टेशन के नजदीक ही रिहायशी इलाका भी है।
#WATCH_VIDEO | Visuals from outside Bathinda Military Station where four casualties have been reported in firing inside the station in Punjab; search operation underway
पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन में सुबह-सुबह गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया है। गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है जिन लोगों की मौत हुई है वह वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं। मिलिटरी स्टेशन में गोलीबारी की घटना सुबह 4.35 बजे हुई है। मिलिट्री स्टेशन के बाहर से ताजा वीडियो सामने आया है। मिलिट्री स्टेशन के बाह भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस वीडियो में बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों को देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि मिलिट्री स्टेशन के अंदर सर्च ऑपरेशन चालाया जा रहा है। इस समय क्विक रिएक्श टीमें मिलिट्री स्टेशन में सक्रिय हैं। घेराबंदी कर पूरे इलाको को सील कर दिया गया है।
मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी पर एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार किया है। पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना बता रही है। खबरों के मुताबिक, मुताबिक फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है।
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है। यह शहर से लगा है। मिलिट्री स्टेशन के नजदीक ही रिहायशी इलाका भी है। किसी भी सामान्य वाहन से इस मिलिट्री स्टेशन के बाहर तक पहुंचा जा सकता है। इस स्टेशन के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं।





whyride
PinUp az meshur olan bir online casino platformudur. Genis oyun secimleri ile heyecanli bir oyun tecrubesi yasamaq mumkundur.
thuocrenhat.com