नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ की टहनी को काटकर डाल दिया है। अब जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। माओवादियों के लगाए बैनर को भी जवानों ने बरामद कर लिया है।
Naxalites blow up bus in Chhattisgarh’s Dantewada, passengers’ lives saved, CRPF camps alerted
छत्तीसगढ़ में शनिवार को नक्सलियों ने नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बीच चलने वाली एक बस को आग के हवाले कर दी। जिस वक्त बस को आग लगाई गई उस दौरान उस पर 21 यात्री सवार थे।, हालांकि नक्सलियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। बस में आग लगाने के बाद नक्सलियों ने आसपास पर्चे भी फेंके हैं।
आपको बता दें, घटना दंतेवाड़ा जिले में घोटिया चौक के पास की है। यह इलाका मालेवाही और बोडली सीआरपीएफ कैंप के बीच है। आरोप है कि 20-25 नक्सलियों ने अचानक धावा बोला था। यात्रियों को बस से उतर जाने के लिए कहा गया, इसके बाद बस को आग के हवाले कर दिया। इस अग्निकांड के बाद आसपास के सीआरपीएफ कैंपों को अलर्ट किया गया है।
दरअसल, घटना स्थल से दोनों कैंप नजदीक है। वारदात की खबर मिलते ही फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया है। नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ की टहनी को काटकर डाल दिया है। अब जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। माओवादियों के लगाए बैनर को भी जवानों ने बरामद कर लिया है।