अमृतपाल का वीडियो आया सामने, लोगों को भड़काने की कोशिश, पुलिस को दी चुनौती

MediaIndiaLive

Fugitive ‘Amritpal’ video surfaced, open challenge to police, attempt to incite Sikh community

Fugitive ‘Amritpal’ video surfaced, open challenge to police, attempt to incite Sikh community
Fugitive ‘Amritpal’ video surfaced, open challenge to police, attempt to incite Sikh community

Waris Punjab De Chief Amritpal Singh ने अपने साथियों को जेल भेजने को उत्पीड़न बताया और देश-विदेश के सिखों से शरबत खालसा बुलाने की अपील की.

Fugitive ‘Amritpal’ video surfaced, open challenge to police, attempt to incite Sikh community

खालिस्तानी चरमपंथी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के सरेंडर करने की खबरों के बीच उसने वीडियो जारी कर पुलिस को खुला चैलेंज दिया है. अमृतपाल ने करीब डेढ़ सप्ताह पहले पुलिस कार्रवाई के चलते फरार होने के बाद पहली बार बुधवार को 2 मिनट का एक वीडियो जारी किया. वीडियो में उसने पंजाब में अपने साथियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को सरकारी जुल्म बताया और देश-विदेश के सिखों से इसके खिलाफ लड़ने का आह्वान किया. साथ ही उसने सिख समाज से बैसाखी पर सरबत खालसा (धर्मसभा) बुलाने की अपील भी की है. इसके बाद उसने पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि उसका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है.

जारी किया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

अमृतपाल ने अपना वीडियो यूट्यूब के जरिये जारी किया है. इसमें उसने सिख समुदाय को भड़काने की कोशिश की है. साथ ही उनसे एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होने की अपील की है. उसने वीडियो में 18 मार्च को पुलिस के क्रैकडाउन के बारे में बात की. उसने कहा, मेरे साथियों को गिरफ्तार कर NSA लगा दिया गया है. सरकार ने महिलाओं-बच्चों पर भी जुल्म किया है. अकाल तख्त के 24 घंटे के अल्टीमेटम का भी पालन नहीं किया.

सिख संगठनों से कहा सरबत खालसा बुलाओ

वीडियो में आगे अमृतपाल सिंह ने बैसाखी के मौके पर सरबत खालसा के आयोजन की बात कही. साथ ही दुनिया भर के सिख संगठनों को इसमें आने के लिए कहा. सिंह ने अकाल तख्त के जत्थेदार और टकसाल को भी सरबत खालसा में भाग लेने का न्योदा दिया. सिंह ने कहा, हमारी कौम को पंजाब के मसले हल कराने हैं तो एकजुट होना पड़ेगा. सरकार ने जैसे धोखे किए हैं, उन्हें ध्यान में रखना होगा. मैं सभी सिखों से अपील करता हूं कि इस बार की बैसाखी ऐतिहासिक होनी चाहिए. सभी बैसाखी के मौके पर इकट्ठे हों.

पुलिस को दी खुली चुनौती

अमृतपाल ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता. मैं बिल्कुल ठीक हूं. लोग अब कमर कस लें. अगर अब नहीं जागे तो कभी नहीं कर पाएंगे.

पुलिस की सक्रियता के बीच आया है वीडियो

अमृतपाल का यह वीडियो पंजाब पुलिस की बुधवार को उस सक्रियता के बीच आया है, जिसमें अमृतपाल को घेर लिए जाने के दावे किए गए थे. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि वह बुधवार शाम तक अमृतसर के गोल्डन टैंपल या बठिंडा के दमदमा साहिब गुरुद्वारा में पहुंचकर सरेंडर कर सकता है. पंजाब पुलिस ने इन दोनों जगह भारी फोर्स की तैनाती कर रखी है. होशियारपुर के एक गांव की भी नाकाबंदी कर रखी है, जिसमें अमृतपाल सिंह को मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को घेर लिए जाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने ANI से बातचीत में पुलिस की भारी संख्या में मौजूदगी को त्योहार का मौका होने के कारण सामान्य बात बताया है. उन्होंने अमृतपाल के सरेंडर करने जैसी कोई खबर होने से भी इनकार कर दिया है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इजराइल ने 2022 में वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम में 953 फिलिस्तीनी घरों को किया ध्वस्त

Israel demolishes 953 Palestinian homes in West Bank, East Jerusalem in 2022
Israel demolishes 953 Palestinian homes in West Bank, East Jerusalem in 2022

You May Like

error: Content is protected !!