अडानी सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की रची साजिश – प्रियंका का मोदी पर हमला

MediaIndiaLive 2

Adani servant conspired to suppress the voice of public servant: Priyanka

IIT-BHU Student Molested: Priyanka Questions Women's Safety In PM's Constituency
IIT-BHU Student Molested: Priyanka Questions Women’s Safety In PM’s Constituency

#देखें_वीडियो | प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडानी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं। लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती। ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा।”

#WATCH_VIDEO | Adani servant conspired to suppress the voice of public servant, but this question will resonate across the country, will have to be answered: Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने संसद में राहुल गांधी के भाषण का वो हिस्सा ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अडानी के मुद्दे पर सरकार से सवाल किए थे।

adani-servant-conspired-to-suppress-the-voice-of-public-servant-priyanka

उन्होंने ट्वीट में कहा, “इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी जी पर हमला किया जा रहा है। जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडानी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं। लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती। ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा।”

इसस पहले शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने कहा था, “पीएम मोदी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है।”

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा था, “भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते। लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया। राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया।”

उन्होंने तीसरे ट्वीट में कहा था, “नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा”

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा था,”जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।”

2 thoughts on “अडानी सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की रची साजिश – प्रियंका का मोदी पर हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू सिंह ने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

Neetu Singh wins Gold Medal in finals of 48 Kg, beats Mangolian boxer Lutsaikhan by 5-0 at Women Boxing Championship.
Indian boxer Nitu Ghanghas (45-48 kg category) wins her bout, and reaches the quarter of Women's World Boxing Championships.

You May Like

error: Content is protected !!