हैवानियत | उप्र: BJP नेता ने चोरी के शक में 5 वेटरों को रातभर जंजीरों से बांधकर बनाकर रखा

MediaIndiaLive 1

#WATCH_VIDEO UP | Shame on humanity in Farrukhabad! BJP leader chained 5 waiters on suspicion of theft, made them hostage overnight

UP | BJP leader chained 5 waiters on suspicion of theft
UP | BJP leader chained 5 waiters on suspicion of theft

#देखें_वीडियो #हैवानियत | उप्र के फर्रुखाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल चोरी के शक में गेस्ट हाउस मालिक ने 5 वेटरों को 12 घंटे तक जंजीरों में बांधकर पैरों में ताले डालकर कोल्ड स्टोरेज में बंधक बनाया रखा।

#WATCH_VIDEO UP | Shame on humanity in Farrukhabad! BJP leader chained 5 waiters on suspicion of theft, made them hostage overnight

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां के एक गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह में दिहाड़ी पर वेटर का काम करने आए पांच युवकों को मोबाइल चोरी के शक 12 घंटे तक जंजीरों में बांधकर बंधक बनाकर रखा गया। इतना ही नहीं जंजीरों में ताले भी लगाए गए थे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/Editor__Sanjay/status/1604000898329739264?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1604000898329739264%7Ctwgr%5E4943f4ef3ec85545107c9eb0a2cc2dc1e1e7f912%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.navjivanindia.com%2Fnews%2Flatest-news-and-breaking-todays-live-updates-16th-december-2022
#WATCH_VIDEO UP | Shame on humanity in Farrukhabad! BJP leader chained 5 waiters on suspicion of theft, made them hostage overnight

क्या है मामला?

दरअसल, कमालगंज में एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शहर के एक मोहल्ला निवासी वेटर का ठेकेदार वहां वेटरों को लेकर गया था। इस शादी समारोह में एक कोल्ड स्टोर के मालिक और बीजेपी युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नितेश माहेश्वरी भी परिवार सहित आए थे। बताया जा रहा है वेटरों ने उन्हें खाना खिलाया। इसके बाद ट्रिप आदि लेकर वहां साफ सफाई करने लगे। जबकि कोल्ड स्टोर मालिक परिवार के साथ चले गए। लेकिन थोड़ी देर फिर वापस आए और कहा उनकी पत्नी का मोबाइल यहां चोरी हुआ है। वेटरों से पूछा लेकिन वेटरों ने मोबाइल फोन पास होने से इनकार कर दिया। इस पर पांचों वेटर को गाड़ी से कोल्ड ले गए और पांचों वेटर के पैर में जंजीर बांध दी।

पुलिस ने पांचों वेटरों को छुड़ाया

खबरों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह किसी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और वेटरों को मुक्त करा अपने साथ थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर भी नहीं दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

One thought on “हैवानियत | उप्र: BJP नेता ने चोरी के शक में 5 वेटरों को रातभर जंजीरों से बांधकर बनाकर रखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.1 तीव्रता का भूकंप

3.1 magnitude earthquake hit Uttarakhand's Uttarkashi
Earthquakes hit Manipur, no damage reported yet
error: Content is protected !!