#देखें_वीडियो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रसिद्ध केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान मोदी केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह 9.7 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
#WATCH_VIDEO | PM Modi offers prayers at Kedarnath temple, lays foundation stone for ropeway project
उत्तराखंड: मोदी रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद पीएम विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही कुछ नयी परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के दौरान मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
प्रधान मंत्री शुक्रवार को रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करेंगे। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधान मंत्री का केदारनाथ-बदरीनाथ का यह दौरा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि इन जगहों पर शुरू हो रही कनेक्टिविटी परियोजनायें धार्मिक महत्व के स्थानों तक पहुंच को आसान बनाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रधान मंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
Do you have a spam problem on this website? I also am a blogger, and I was wondering your situation; we have developed some nice practices and we are looking to exchange techniques with other folks, be sure to shoot me an email if interested.
[url=https://getknowme.com/site-de-bookmaker-1xbet-affiliation-paris-pour-tous/]getknowme.com[/url]