#देखें_वीडियो | उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से राजधानी देहरादून के मालदेवता में स्थित डिफेंस कॉलेज बिल्डिंग नदी में समा गई।
#WATCH_VIDEO | Dehradun Defence College collapses in heavy rain in Uttarakhand
उत्तराखंड में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से जनजीवन बेहाल है। वहीं प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी है। देवभूमि से तबाही की कई तस्वीरें सामने आई है। इस बीच राजधानी देहरादून से भी ऐसी ही तबाही का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, लगातार हो रही बारिश से देहरादून के मालदेवता में स्थित डिफेंस कॉलेज बिल्डिंग नदी में समा गई।
देहरादून में बीते एक हफ्ते से लगातार बारिश का दौर जारी है। मालदेवता में कहीं बिल्डिंग गिर गई, तो कहीं पार्किंग में खड़ी कारें जलमग्न हो गई। तेज बारिश के कारण मालदेवता में दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह जमीदोज़ हो गई। इतना ही नहीं यहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी जलमग्न हो गई हैं। भारी बारिश के कारण यहां कई घरों में मलवा भी घुस गया है। मालदेवता क्षेत्र में चारों तरफ जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
आपको बता दें कि बीते साल भी मालदेवता में बादल फटने की घटना हुई थी जिसमें इस क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। और आज एक बार फिर मालदेवता में आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है।