उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम , पहाड़ से मैदान तक अगले दो दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी
Uttarakhand weather | Yellow alert of rain for two days from mountains to plains
देहरादून: एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने इसको देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है।
जबकि, मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा गर्जना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से जान-माल को हानि होने की भी संभावना जताई गई है।
18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ब्रिकम सिंह ने उत्तराखंड चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सुझाव देते हुए कहा कि यात्रा पर आने से पहले मौसम की सटीक जानकारी लें।