उत्तराखंड: अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा, रुद्रप्रयाग में मंदिर और इमारतें डूबीं

admin
Uttarakhand | Water level of Alaknanda River rises, submerging temples and structures in Rudraprayag
Uttarakhand | Water level of Alaknanda River rises, submerging temples and structures in Rudraprayag

उत्तराखंड में भारी बारिश से अलकनंदा नदी रौद्र रूप दिखा रही है. नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर और कई घर जलमग्न हो गए

Uttarakhand | Water level of Alaknanda River rises, submerging temples and structures in Rudraprayag

बदरीनाथ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है. जिससे नदी से सटे आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया, जबकि आज सुबह नदी का जलस्तर फिर अचानक से बढ़ने से बाल्मीकि समाज के 4 आवासीय भवनों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इसके साथ ही जिला चिकित्सालय और बाल्मीकि बस्ती को जोड़ने वाला पुल भी नदी में डूब गया.

पहाड़ों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बदरीनाथ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज सुबह अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे आसपास भवनों को खतरा पैदा हो गया. वाल्मीकि समाज के 4 परिवारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. बेलनी पुल के नीचे 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति भी जलमग्न हो चुकी है. आने-जाने वाले पैदल मार्ग भी डूब चुके हैं, इसके अलावा प्रसिद्ध कोटेश्वर मंदिर गुफा तक पानी आ गया है.

अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से आज सुबह बाल्मीकि समाज के लोगों ने अपने आवासों को खाली कर दिया. प्रभावित लोगों ने कहा कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. अचानक पानी इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्हें काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ क्षेत्र में रात के समय हुई मूसलाधार बारिश के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया, जिससे उनके सामने ऐसी स्थिति खड़ी हो गई. उन्होंने प्रशासन से मदद को लेकर गुहार लगाई है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पवित्र अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली आरती

अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है और पहला जत्था अमरनाथ गुफा पहुंच चुका है. गुफा से पहली आरती और पूजन की तस्वीरें सामने आई Amarnath Yatra 2025 | First Aarti of Baba Barfani from the Holy Amarnath Cave. आज से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है। गुरुवार […]
Amarnath Yatra 2025 | First Aarti of Baba Barfani from the Holy Amarnath Cave.

You May Like

error: Content is protected !!