उत्तराखंड के चमोली में सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, 12 लोगों की मौत
Uttarakhand: Vehicle carrying 12 falls in 500-mtr-deep gorge in Chamoli, all dead
उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से सवार वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। चमोली जिले में सवारियों से भरा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में करीब 12 लोग सवार बताए जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वाहन में सवार 2 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर लिया गया है। वाहन के अंदर व आसपास भी सचिर्ंग कर ली गई है। खाई में नीचे केवल एसडीआरएफ की टीम ही मौजूद रही। एसडीआरएफ का रेस्क्यू कार्य जारी है।
whyride