मौसम विभाग का उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 11 से 14 अगस्त तक भारी बारिश का रेड’ और ‘ऑरेंज अलर्ट

admin

Uttarakhand | The IMD has issued ‘Red’ Alert and ‘Orange’ Alert from 11 to 14 August 2023.

Rain alert in these states of North India including Delhi, Punjab, UP, cold will return due to snowfall in the mountains
Uttarakhand | Rain alert

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से लोग परेशान हैं। देहरादून से लेकर कोटद्वार तक नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है तो उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन का अनुमान जताया गया है।

Uttarakhand | The IMD has issued ‘Red’ Alert and ‘Orange’ Alert from 11 to 14 August 2023.

उत्तराखंड: मॉनसून अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन फिर भी कई राज्यों में इंद्रदेव का तांडव जारी है। उत्तराखंड से लेकर बिहार और हिमाचल प्रदेश तक पानी ने लोगों को परेशान कर रखा है। लगातार हो रही बारिश से कहीं भारी जलजमाव तो कहीं बाढ़ के हालात बन गए। देवभूमि उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। देहरादून, चंपावत, हल्दवानी और उधमसिंहनगर में मानसून पिछले कुछ दिनों से कहर बरपा रहा है। बता दें कि आज से 14 अगस्त तक उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी और पौड़ी में बारिश का रेड अलर्ट जारी है तो नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं इन सबके बीच उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों से एडवेंचर एक्टिविटी करने से बचने को कहा गया है।

भारी बारिश से अब तक 10 लोगों की गई जान

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश की वजह से करीब 10 लोगों की जान जा चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं। SDRF लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से परेशान उत्तराखंड वासियों को अगले 72 घंटे तक आसमानी आफत से छुटकारा मिलने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने आज से 14 अगस्त उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों के लिए कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

देहरादून, टिहरी और पौड़ी में बारिश का रेड अलर्ट

देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी बारिश की आशंका है जिसे देखते हुए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी है। इनके अलावा नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है जहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी बारिश की आशंका जताई गई है हालांकि यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भूस्खलन और चट्टान गिरने का अनुमान

हरिद्वार में बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिससे आसपास के इलाकों में दहशत है। प्रशासन की ओर से लोगों से गंगातट पर न जाने की अपील की जा रही है तो राज्य में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिलों में गर्जन के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और चट्टान गिरने का भी अनुमान है तो नदी नालों के जलस्तर में अचानक बढ़ोत्तरी और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि ज्यादा बारिश के समय पेड़ के नीचे शरण न लें। सुरक्षित जगह पर जाएं, एडवेंचर एक्टिविटी करने से बचें और किसी तरह का जोखिम न उठाएं। साथ ही मौसम के पूर्नानुमान को चेक करते रहें।

उत्तराखंड के साथ-साथ बिहार भी पानी का प्रकोप झेल रहा है। शिवहर में बाढ़ का खतरा है। बागमती और लालबकेया नदी लाल निशान से ऊपर बह रही है जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। फसल पानी में डूब गई है तो लोगों के खाने पीने तक में समस्या हो रही है। बेशक मॉनसून आखिरी पड़ाव पर है लेकिन अभी कुछ और दिन ये परेशानी झेलनी पड़ेगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसान संघों ने नूंह में हिंसा भड़काने के आरोपी मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने की मांग की

Haryana khaps, farm unions demand arrest of Monu Manesar at mahapanchayat
Haryana khaps, farm unions demand arrest of Monu Manesar at mahapanchayat

You May Like

error: Content is protected !!