उत्तराखंड: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध

MediaIndiaLive

Uttarakhand | Road near Nandaprayag on Badrinath NH blocked due to debris pile-up

Uttarakhand | Road near Nandaprayag on Badrinath NH blocked due to debris pile-up
Uttarakhand | Road near Nandaprayag on Badrinath NH blocked due to debris pile-up

उत्तराखंड के बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध हुई।

Uttarakhand | Road near Nandaprayag on Badrinath NH blocked due to debris pile-up

उत्तराखंड: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध हुई। पहाड़ों पर बारिश के बीच उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का सितम देखने को मिल रहा है। बिगड़े मौसम से लगातार कई जगह लैंडस्लाइड हो रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, आज (25 जुलाई) बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड की घटना सामने आई। सड़क पर मलबे के चलते रास्ता बंद और यातायात प्रभावित है।

चमोली पुलिस के मुताबिक, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास सड़क मलबे के कारण रास्ता बंद है। चमोली पुलिस ने इस इलाके का एक वीडियो भी शेयर किया। बता दें कि बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड देखने को मिल रही है। लंबे-लंबे चीड़ के पेड़ दरकते पहाड़ के साथ नीचे जा रहे हैं। पेड़ों के साथ लैंडस्लाइड का पूरा मलबा नीचे बह रही नदी में गिर रहा है। इस वजह से सड़क ही नहीं, नदी की धारा में भी रुकावट आ रही है।

चमोली पुलिस के मुताबिक, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और पुरसारी के पास सड़क मलबे के कारण रास्ता बंद है। चमोली पुलिस ने इस इलाके का एक वीडियो भी शेयर किया। बता दें कि बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड देखने को मिल रही है। लंबे-लंबे चीड़ के पेड़ दरकते पहाड़ के साथ नीचे जा रहे हैं। पेड़ों के साथ लैंडस्लाइड का पूरा मलबा नीचे बह रही नदी में गिर रहा है। इस वजह से सड़क ही नहीं, नदी की धारा में भी रुकावट आ रही है।

यमुनोत्री नेशनल हाइवे पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण पिछले चार दिनों से बंद पड़ा है, जिसे अभी तक खोला नहीं जा सका है। लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में 300 से अधिक सड़कें बंद हैं, जिनको खोलने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग में पीएमजीएसवाई को तैनात किया हुआ है। रास्ते खोले तो जा रहे हैं लेकिन बारिश के कारण फिर से बंद हो रहे हैं जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IRCTC की वेबसाइट ठप, लोग हलकान, टिकट बुकिंग और कैंसिल सब बंद

People upset due to stalling of IRCTC website, ticket booking and cancellation is not possible
stalling of IRCTC website, ticket booking and cancellation is not possible

You May Like

error: Content is protected !!