उत्तराखंड में मानसून का कहर, चमोली में गैरसैंण-कर्णप्रयाग NH-109 का एक हिस्सा बहा, दोनों तरफ फंसे लोग

MediaIndiaLive

Uttarakhand Rains | Part of Gairsain-Karnprayag National Highway in Chamoli washed away

Uttarakhand Rains | Part of Gairsain-Karnprayag National Highway in Chamoli washed away
Uttarakhand Rains | Part of Gairsain-Karnprayag National Highway in Chamoli washed away

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Rains | Part of Gairsain-Karnprayag National Highway in Chamoli washed away

उत्तराखंड के कई जिलों भारी बारिश हो रही है। चमोली जिले में बारिश का कहर देखने को मिला है। चमोली जिले में कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण गैरसैंण-कर्णप्रयाग एनएच 109 का एक हिस्सा कालीमाटी के पास बह गया। गैरसैंण से कर्णप्रयाग और नैनीताल जाने वाले लोग सड़क के दोनों ओर फंस गए हैं।

मौसम विभाग ने इस बीच उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सातों जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कई दौर की भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 22 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, गुरुवार को यमुना और टोंस नदियों में जलस्तर बढ़ने और सिल्ट की मात्रा भी ज्यादा होने की वजह से 4 पावर हाउस में बिजली उत्पादन ठप हो गया। ढालीपुर, ढकरानी, छिबरो और खोदरी में बिजली उत्पादन नहीं हो पाया। सुबह के समय टोंस नदी का जलस्तर काफी बढ़ने की वजह से इछड़ी और डाकपत्थर बैराज से पानी पास करना पड़ा। टोंस नदी का डिस्चार्ज बढ़ने से डाकपत्थर बैराज में भी पानी काफी बढ़ गया। जलस्तर और सिल्ट की मात्रा घटने के बाद ही निगम प्रशासन बिजली उत्पादन शुरू कर पाएगा।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मणिपुर: गुस्साई भीड़ ने महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी घर का फूंका

House of man who paraded Manipur women naked set on fire
House of man who paraded Manipur women naked set on fire

You May Like

error: Content is protected !!